बनमा के बीईओ ने लिया योगदान, नवहट्टा के बीईओ ने नहीं सौंपा प्रभार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रखंड शिक्षा कार्यालय में पदाधिकारी के नही रहने से प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था कार्य चौपट होती जा रही है। करीब तीन वर्षों से यह कार्यालय प्रभार के बीईओ से चल रहा है। नतीजा शिक्षा कार्य चौपट होता नजर आ रहा है।
वर्तमान में सिमरी बख्तियारपुर के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे नवहट्टा के बीईओ सत्य प्रकाश सिंह को कोशी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने प्रभार मुक्त करते हुए बनमा ईटहरी बीईओ विद्यानंद तिवारी को सिमरी बख्तियारपुर बीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश जारी कर दिया। वो सिमरी बख्तियारपुर में 13 अप्रैल को योगदान भी ले लिया, लेकिन प्रभारी बीईओ सत्य प्रकाश सिंह ने प्रभार नहीं सौंपा।
जिस कारण प्रखंड शिक्षा कार्यालय से जुड़े सभी कार्य ठप हो गये। विगत पंद्रह दिनों से बिना पदाधिकारी के शिक्षक व ग्रामीण कार्यालय का चक्कर लगाकर वापस हो जाते हैं। अगर यही स्थिति रही तो प्रखंड के विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था चौपट होने से इंकार नही किया जा सकता है।
हालांकि पुरे मामले पर प्रभारी बीईओ विद्यानंद तिवारी ने कहा कि योगदान के बाद प्रभार नही मिलने की लिखित व मौखिक सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे चुका हूं। प्रभार मिल जानें पर विधिवत कार्य किया जायेगा।