परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, चर्चाओं का बाजार गर्म

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाओपी के सकरा पहाड़पुर पंचायत के खास टोला में एक 16 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया। मृतक युवक गुलशन कुमार 16 वर्ष, पिता ललन यादव खास टोला वार्ड नम्बर 07 का रहने वाला है। घटना के बाद 1 मई को खेत घूमने गए किसान की नजर पड़ा।

घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीण को हुई, घटना स्थल पर लोगो की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी बलवाओपी पुलिस को दिया गया। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। इधर घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं इलाके में हत्या को लेकर कई तरह की चर्चा हो रहा है। इसमें एक चर्चा प्रेम प्रसंग का भी है। हालांकि पुलिस हरेक पहलू पर जांच कर रही है।

थाना में पिता ने दिया आवेदन : इधर घटना के बाद मृतक गुलशन कुमार के पिता ललन यादव ने बलवाहाट ओपी में आवेदन देकर तीन नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। दिए आवेदन में कहा है कि 1मई 23 सोमवार के दिन दोपहर लगभग 3 बजे मेरे घर से पश्चिम की तरफ 200 मीटर दूर बहियार में मकई के खेत में हल्ला हो रहा था। मैं कुछ ग्रामीण के साथ वहा पहुंचे तो मुझे देखकर मेरे ही गांव के सुरेंद्र यादव उर्फ बिजली यादव, बच्चा देवी पति सुरेंद्र यादव, मनीष यादव उर्फ मलखान यादव पिता राजो यादव सभी पहाड़पुर गांव के एवं पांच से पांच, छह अज्ञात लोग हमलोगो को देखकर भाग गया। स्थल पर पहुंचा तो देखा की मेरा पुत्र गुलशन कुमार मृत पड़ा हुआ था। उपरोक्त सभी व्यक्ति हत्या कर भाग रहा था। मेरे साथ मेरी पत्नी, पुत्र सहित काफी संख्या में ग्रामीण ने देखा।

बलवाहाट ओपीध्यक्ष मजबूद्दीन अहमद ने बताया कि सकरा पहाड़पुर के पश्चिम बहियार के मकई के खेत से एक युवक की शव बरामद किया गया है। जिसे पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंप दिया गया। परिजन के द्वारा तीन लोगों को नामजद और पांच-छह अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है।