सीएससी सेंटर का जिला प्रबंधक ने फीता काट किया उद्घाटन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सीएससी एकेडमी रीढ़ साबित हो रहा है। यह सेंटर छात्रों से लेकर आमजनों को कई प्रकार की आनलाइन सुविधाएं प्रदान कर रही है।

इसी क्रम में सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्तिथ डीसी कॉलेज के समीप सीएससी एकेडमी का उद्घाटन जिला प्रबंधक रूपेश रंजन, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक भावेश कुमार, संचालक रामशरण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर जिला प्रबंधक रूपेश रंजन ने बताया कि इस कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑनलाइन से जुड़े सारे कार्य होगें। सीएससी एकेडमी खुलने से अनुमंडल क्षेत्र के गरीब शोषित वर्ग के छात्र – छात्राओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा व स्कील डेवलपमेंट के जरिये प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र अपने भविष्य को बेहतर बना सरकारी व गैर सरकारी नौकरी में लाभ ले सकते हैं।

इस सेंटर की मदद से छात्रों के साथ आम लोगों को भी विभिन्न तरह की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया को लेकर अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी है। जबकि यह जरूरी के साथ सरल और सुगम भी है।

वहीं सीएससी एकेडमी के संचालक रामशरण कुमार ने कहा कि छात्र छात्राओं को एक ही छत के नीचे कंप्यूटर से जुड़े डीसीए, एडीसीए, टैली, जीएसटी, ट्रिपल-सी, स्किल डेवलपमेंट, एप्प डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, जॉब ओरिएंटेड एंड वोकेशनल आदि कोर्स की प्रशिक्षण दी जाएगी।

मौके पर विकाश कुमार, मोहम्मद निज़ाम उद्दीन, संजीत कुमार, रूपक, सुभाष कुमार सुमन, अभिनाश गांधी, जय कुमार, मंटू कुमार, मो. सौहेल, अरूण कुमार, मोहित कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।