पूर्व मंत्री, विधायक सहित कई गणमान्य लोग होंगे शामिल
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती – प्रखंड के सरड़ीहा पंचायत के उच्च विद्यालय के मैदान में आज से होने वाली दो दिवसीय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का महा अधिवेशन की तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है । वहीं कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल के साथ भव्य मंच का निर्माण किया गया है। साथ ही आने जाने वाले मार्गों पर तोरण द्वार लगाए गए हैं ।
कार्यक्रम की तैयारी में जुटे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शाखा सिमरी बख्तियारपुर के अध्यक्ष प्रमोद नारायण सिंह ने बताया कि सरडीहा पंचायत के पावन धरती पर ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 10 और 11 अप्रैल को सरडीहा उच्च विद्यालय प्रांगण में होने वाले दो दिवसीय महाअधिवेशन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का गठन समाज को एकजुट करने, शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं समाज के सभी लोगों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस महाअधिवेशन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तौमर, विधायक चेतन आनंद, पूर्व मंत्री सरजू राय, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, लवली आनंद, लेसी सिंह, दयाशंकर सिंह, मुन्ना सिंह चौहान, सुमित सिंह, पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू, महेश्वर सिंह, संजीव सिंह, संजीव श्याम सिंह, विजय कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, सुनीता सिंह चौहान, किशोर कुमार मुन्ना, राणा रणधीर सिंह, संजय सिंह, चंदन सिंह, सहित क्षत्रिय समाज से जुड़े पंचायत प्रतिनिधि कार्यकर्ता एवं आम लोग शिरकत कर रहे हैं।
वहीं इस कार्यक्रम को सफलता को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष के रूप में प्रो अवधेश कुमार सिंह के साथ सरडीहा पंचायत के सभी क्षत्रिय समाज के लोग लगे हुए हैं।