सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र स्थित दी ग्रीन प्लेनेट स्कूल में बच्चों के बीच वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त सर्वाधिक उपस्थिति, सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगना, सर्वश्रेष्ठ गायन, सर्वश्रेष्ठ आर्ट एंड क्राफ्ट, अनुशासित व्यक्तित्व के कैटेगरी में भी सम्मान दिया गया।‌ वही वार्षिक परिणाम सुनकर बच्चे काफी खुश हुए। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मैनेजमेंट हेड सुमित गया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल तथा आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सुमित गुप्ता ने कहा कि सफल हुए छात्र – छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ। साथ ही सफलता के पायदान पर चुकने वालो को कहना चाहता हूं कि निराश होने के बजाय भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करे और उन बिंदुओं को खोजे जिनसे आपको असफलता मिली तथा उन बिन्दुओं पर मेहनत करते हुए भविष्य में सफलता की ओर अग्रसर हो।

मौके पर शालिनी गुप्ता, अनु गुप्ता, नाजिया, ज्योति, अदिति, नेहा, हिमांशु, निकिता, शिरत, हेमा, अंजली सहित अन्य मौजूद थे।