पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर व्यापार मंडल चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला बुधवार से प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में शुरू हो गया। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थियों एवं सदस्य पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया।
पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले में कांठो पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रविंद्र पोद्दार एवं निवर्तमान अध्यक्ष संजीव कुमार भगत ने नामांकन दाखिल किया वहीं सदस्य पद के लिए रंजीत कुमार रौशन, बद्री रजक एवं सुनील यादव ने नामांकन दाखिल किया।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। 3 एवं 4 फरवरी को प्राप्त नामांकन पत्र की जांच कि जाएगी। 5 एवं 6 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। उसी दिन संध्या में अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।
वहीं अध्यक्ष पद के नामांकन दाखिल करने के बाद रविंद्र पोद्दार ने कहा कि गत चुनाव में कुछ मतों से हार हो गई थी। उम्मीद करता हूं कि इस बार मतदाता उन्हें विजयी दिलाएगी। उन्होंने कहा कि अगर वो जीतते हैं तो व्यापार मंडल को जमीनी स्तर पर मजबूत कर किसान के फायदे के लिए कार्य किए जाएंगे।
इस मौके पर मो. कुदूस, मो अदनाम, अशोक पौद्दार, सुनील पौद्दार, जगधर यादव, मो समसुद्दीन, डॉ श्याम कुमार पौद्दार, रविन्द्र कुमार रमण, संजय यादव, गौरव पौद्दार, संजय पौद्दार, रामचन्द्र पौद्दार, जवाहर प्रसाद गुप्ता एवं सुशील पौद्दार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।