आपसी भाईचारे के साथ शहर का सर्वांगीण होगा विकास : अध्यक्ष फसीहा खातून
  • ड्रेनेज सिस्टम सहित प्रमुख समस्याओं का प्राथमिकता के आधार किया जाएगा दुरुस्त : उपाध्यक्ष इंदू भगत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षदों को नप कार्यालय सभागार में शुक्रवार को शपथ दिलाई गई। सहरसा जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल द्वारा मुख्य पार्षद, उप – मुख्य पार्षद और सभी 28 वार्डों के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

नप परिषद के सभागार में नप ईओ केशव गोयल के संचालन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में करीब जीत के 22 दिनों बाद चुनें गए जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों के समर्थक मौजूद रहे।

● लूट – खसोट पर लगेगी लगाम : फसीहा खातून

शुक्रवार को शपथ के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष फसीहा खातून ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आवास, वृद्धा पेंशन एवं राशन कार्ड की योजनाओं में लूट – खसोट की चली आ रही परिपाटी को समाप्त किया जायेगा। यह काम मेरे द्वारा अकेले नही बल्कि उपाध्यक्ष और सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग से अंजाम दिया जाएगा।

उन्होंने कही कि सुंदर सिमरी बख्तियारपुर के निर्माण के लिए लूट – खसोट को एक मजबूत इरादा के साथ समाप्त किया जाएगा। साथ ही नवगठित नगर परिषद में शामिल किए गए दो पंचायत सिमरी और खम्हौती को गांव से शहर में उत्क्रमित किया गया है। वहां शहरी सुविधा बहाल करना हमारी प्राथमिकता होंगी। उन्होंने कही कि शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ – सफाई, शुद्ध पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं जो चरमराई हुई है, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा।

वही अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम ने कहा कि स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैशर, विधायक यूसुफ सलाउद्दीन हमारे बोर्ड की बैठक में शामिल हो। उन्हें निमंत्रण दूंगा। वह आये और नप क्षेत्र की समस्याओं को सुन कर हल करे।‌

● शहर की प्रमुख समस्याओं का होगा समाधान : इंदु भगत

नप कार्यालय के सभागार में शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष इंदु भगत ने कही कि मैं सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से क्षेत्र का विकास करूंगी। उपाध्यक्ष ने कही कि नगर परिषद में एक – एक रुपए का हिसाब दिया जायेगा और जनता का पैसा जनता के हित में ही लगेगा।

उन्होंने कही कि शहरी क्षेत्र में जलजमाव एक बड़ी समस्या है। इसलिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कर जलनिकासी को बेहतर किया जायेगा। उन्होंने कही कि निश्चित रुप से जो सरकारी संसाधन उपलब्ध है उसके आलोक में हमलोग कार्य करेंगे। हमलोग चाहेंगे की प्रधानमंत्री आवास योजना से जो वार्ड वंचित रहा है वैसे वार्ड को चिन्हित कर वार्ड पार्षद के सहयोग से वहां सही लाभुकों का चयन कर बिना कमीशनखोरी के उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार ने कहा कि शहर में साफ – सफाई पर एक मोटी रकम खर्च होती है। इसपर विशेष ध्यान दे कर बेहतर किया जाएगा। विश्वास दिलाता हूं कि इस पंचवर्षीय में साफ – सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर का चौमुखी विकास आपसी भाईचारे को के साथ किया जाएगा।

इस मौके पर वार्ड पार्षद सीमा राज, सुमित्रा देवी, रुबिया बेलाल, जयकिशन, मसद खातून, अमित कुमार, अफसाना परवीन, मोहन शर्मा, नसीमा खातून, छट्ठू राम, पवन केशरी, रजनी देवी, महनाज परवीन, दिनेश मालाकार, राजकुमारी देवी, कासिफ आलम, बेचन राम, डोली देवी, विना देवी, निरोद कुमार, योगेंद्र शर्मा, आशा देवी, सुधा देवी, दुर्गेश कुमार, मोजाहिर आलम, विकास कुमार, निगार फातमा, कलावती देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी देखें :