बैठक से नदारद पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई की मांग : प्रखंड प्रमुख

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी और संचालन प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम पासवान ने किया।

बैठक में प्रतिमाह गरीबो को मिलने वाली सरकारी खाद्यान्न, आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही अनियमितता, किसानों को हो रही यूरिया खाद की किल्लत, पदाधिकारियों के बैठक से अनुपस्थित रहने सहित अन्य कई मामले का मुद्दा छाया रहा। वहीं बैठक में जिप सदस्य प्रतिनिधि मारूफ आलम ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से खाद की हो रही कालाबाजारी पर लगाम लगाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि प्रखंड में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। किसान खाद के लिए दर – दर भटक रहे है और मजबूरन उन्हें निर्धारित सरकारी मूल्य से दुगुने कीमत पर खाद लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिसका जवाब देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि खाद्य दुकान वाले अपने मनमानी पर उतारू है और किसानों से अधिक कीमत लेकर खाद दे रहे है। इसकी जानकारी मुझे भी हुई है।

मेरा किसानों से स्पष्ट कहना है कि अगर कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य मांगता है तो उसकी लिखित शिकायत करें। संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।

वही जिला परिषद क्षेत्र संख्सा चार की सदस्य कुमारी नेहा ने आंगनबाड़ी संचालन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आंगनबाड़ी संचालन में अनियमितता बरती जा रही है। इस मुद्दे पर बैठक में मौजूद सीडीपीओ जयश्री दास ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह आरोप आपका निराधार और बेबुनियाद है।

इस दौरान जिप सदस्य और सीडीपीओ के बीच काफी नोकझोंक हो गई। हालांकि जिप सदस्य के कड़े तेवर पर सीडीपीओ बैठक से बाहर निकलने लगी तो प्रमुख सहित अन्य ने मामले को बीच बचाव कर शांत कराया।
वही सरडीहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह ने कहा कि प्रखंड के सभी उप – स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में दो दिन डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि मरीजों को गांव में ही स्वास्थ्य लाभ की सुविधा मिल सके। उन्होंने प्रखंड में एक प्रेस क्लब का निर्माण और प्रखंड के मुख्य द्वार पर एक गेट का निर्माण किए जाने मांग की।

साथ ही सभी पंचायत में राशनकार्ड में नाम जोड़ने हटाने और नए कार्ड बनाने के लिए पैसे की मांग की जाती है। वैसे कर्मी को चिन्हित कर कार्यवाई की मांग की है। वहीं बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर रोष प्रकट किया गया। कई विभागों के पदाधिकारी बैठक से नदारद रहे।

 

प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी ने बैठक से पदाधिकारी के अनुपस्थित पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि बैठक में जब पदाधिकारी नहीं आएंगे तो उस विभाग से संबंधित समस्या का कैसे निदान हो पाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक से नदारद रहे पदाधिकारी के संबंध में वरीय अधिकारियों से लेकर विभाग के मंत्री तक को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा बैठक की वीडियोग्राफी कराई गई है जिसे संबंधित विभाग व पदाधिकारी को भेज कार्रवाई की मांग की जाएगी।

हालांकि बैठक में पदाधिकारी के अलावे कई जनप्रतिनिधि भी नदारद नजर आए। वहीं कई जनप्रतिनिधि के पति या प्रतिनिधि का दबदबा बैठक में देखने को मिला। जबकि सरकार का साफ निर्देश है कि चुने गए प्रतिनिधि खुद से बैठक में शामिल हो लेकिन यह आदेश हवा हवाई होते दिखा।

इस मौके पर प्रभात रंजन त्रिपाठी, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक एनके सिंहा, बीईओ जय नारायण झा, जिप सदस्य प्रतिनिधि चंद्रकिशोर चौधरी, उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार राय, मुखिया संजीव कुमार जायसवाल, नीलू भारती, रंजू देवी, सुरेंद्र यादव, भोलेंद्र राय, परितोष कुमार, वेदानंद यादव, राजेश कुमार सादा सहित अन्य मौजूद थे।