मंदिर कमेटी ने उच्चतम बोली लगाने वाले को दो वर्ष के लिए दिया बगीचा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के चकभारो पंचायत स्थित प्रसिद्ध बाबा भुवनेश्वर धाम मंदिर परिसर में लगे आम के बगीचे का डाक में बोली लगाई गई। सबसे अधिक डाक बोलने वाले को दो वर्षों के लिए 50 आम के पेड़ डाक दिया गया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया टंडन पुरुषोत्तम, सचिव मनीष ने बताया कि डाक में कुल चार व्यक्ति शामिल हुए। नामांकन प्रक्रिया से गुजरते हुए चकभारो गांव के नीतीश कुमार, लगमा गांव से प्रवीण कुमार, भटपुरा गांव से आनंद कुमार और तुलसीयाही गांव से विजेंद्र कुमार ने डाक में भाग लिया।
52 हजार रुपए से बोली शुरू की गई। जिसमें चकभारो गांव के नीतीश कुमार ने सबसे ऊंची बोली 55 हजार रुपए की लगाकर डाक ले लिया । इसके बाद मंदिर के अध्यक्ष के द्वारा सबसे ऊंची बोली लगाने वाले नीतीश कुमार की नाम की घोषणा करते हुए डाक दे दिया।
मंदिर न्यास समिति के समक्ष उच्चतम बोली दादा ने नियमानुसार बोली की राशि का आधी रकम जमा कर दिया। इस दौरान कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सह समिति सदस्य अनिल वर्मा, नवीन कुमार, अजीत कुमार, शंभू सिंह, फुलेन्द्र कुमार, टुनटुन सादा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।