सफाई कर्मियों को मिले आवास योजना का लाभ : दिनेश मालाकार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के रंगीनिया गांव के वार्ड संख्या 14 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद दिनेश मालाकार ने तीन सूत्री मांग को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपे मांग पत्र में उन्होंने कहा है कि रंगीनिया गांव के वार्ड नंबर 14 में सुलभ शौचालय दो साल से अधूरा है। जिसे पूरा कराया जाए। साथ ही नगर परिषद कार्यालय के पास उपलब्ध चलंत शौचालय को भी मरम्मत कराया जाए। इसके अलावे नगर के विभिन्न वार्डो के खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जाए।
वार्ड पार्षद ने ईओ के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि जितने भी सफाई कर्मी नगर परिषद क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए एवं जो सफाई कर्मी भूमिहीन हैं, उसे भूमि उपलब्ध कराया जाये।
वार्ड पार्षद ने कहा कि स्ट्रीट लाइट खराब हो जाने की वजह से रात में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही चलंत शौचालय को दुरुस्त करा लिया जाएगा तो गरीब लोगों के शादी – विवाह एवं मृत्यु भोज में भी आने वाले आगंतुकों को लाभ मिल सकता है।