- इस्लामिया हाई स्कूल के समीप की घटना, हिस्सेदारी को लेकर दो पक्षों में चल रहा है विवाद
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के इस्लामियां हाई स्कूल के समीप बुधवार को एक विवादित जमीन पर ट्रेक्टर से जोतने के दौरान दो पक्षों में गाली-गलौज उपरांत मारपीट की घटना में दो शख्स जख्मी हो गया हो गया। वहीं इस दौरान एक पक्ष की और से दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। कई राउंड फायरिंग की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी।
वही मारपीट की घटना में जख्मी दोनों शख्स को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। वही एक शख्स की स्थिति गंभीर होते देख बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान जख्मी मो. नाजिम में बताया कि गत एक वर्ष से भाई मो. शालिम अनवर और सिद्दिकी अनवर, अनवर आलम और अबू हमजा के साथ भूमि विवाद चल रहा है। उनलोगों के द्वारा जबरन मेरे हिस्से की जमीन व घर पर कब्जा कर मुझे घर से निकाल दिया और मैं उनलोगों के डर से पहाड़पुर में रहने लगा।
इस विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है। लेकिन उनलोगों ने मुझे हिस्सा देने को तैयार नहीं हुए। उसके बाद मैं पुलिस की शरण में पहुंचा जहां एसडीपीओ और थानाध्यक्ष ने दोनों के बीच मध्यता कराई। इसके बाबजूद वो लोग नहीं माने। उसके बाद से ही उनलोगों के द्वारा मेरे हिस्से की जमीन देने की बदले में 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांगने करने लगे।
वहीं बुधवार को मुझे सूचना मिली कि उपरोक्त लोगो के द्वारा इस्लामियां हाई स्कूल के समीप मेरे हिस्से की जमीन को ट्रैक्टर से जोत जा रहा है। उसके बाद मैं अपने रिश्तेदार कुशमिहि निवासी मो. शौकत के साथ मोटरसाइकिल से अपने जमीन पर पहुंचा तो देखा कि वो लोग करीब 15 से 20 अज्ञात लोगों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर मेरे हिस्से की जमीन पर ट्रैक्टर से जोत करवा रहे थे।
जब हमने जोतने से मना किया तो सभी लोग मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान उनलोगों के द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई। मैं किसी वहां से अपने रिश्तेदार के साथ जान बचाकर पहाड़पुर की ओर भागा। लेकिन उनलोगों ने इस्लामिया हाई स्कूल और पहाड़पुर के बीच एक बगीचे के पास मुझे घेर लिया और लाठी डंडे से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
शोरगुल होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होता देख उन लोगों ने हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों के द्वारा हम लोगों को जख्मी हालत में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि अभी जख्मी इलाजरत है। आवेदन प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।