बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर नया टोला का रहने वाला था युवक
- बेगुसराय में पान दुकान पर करता है नौकरी, सिगरेट के पैसे मांगने पर मारी गोली
एक हत्यारे को भीड़ ने पकड़ जमकर कुट किया पुलिस के हवाले
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर नया टोला निवासी डोमी शर्मा के पुत्र दिलकुश कुमार को बदमाशों ने बेगुसराय के नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर गुमटी के समीप शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दिया। दिलखुश बेगुसराय में आदित्य कुमार के यहां रहकर पान दुकान पर नौकरी करता था। हालांकि हत्या कर भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
हत्या की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता डोमी शर्मा बेगुसराय के लिए रवाना हो गया है। वही गांव के एक युवक की हत्या से गांव में मातम का माहौल बन गया है। हर कोई परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आ रहे हैं। मृतक युवक दिलखुश की फुआ ने बताई कि दस दिन पूर्व ही वह बेगुसराय गया हुआ था। आज फोन आया कि उसकी हत्या कर दी गई है। मृतक की मां का देहांत पहले ही हो गया है। दिलखुश तीन भाइयों में सबसे बड़ा है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलखुश कुमार पिछले छह-सात वर्षो से आदित्य कुमार के यहां रहता था तथा आदित्य कुमार के ही लोहिया नगर रेलवे ढ़ाला के समीप पान दुकान चलाता था। शनिवार को रोज की तरह जब वह दुकान पर था, इसी दौरान तीन-चार युवक और सिगरेट पीकर जाने लगे। दिलखुश ने जब पैसा मांगा तो सरेआम छाती में गोली मार मारकर हथियार लहराते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दुकान मालिक का कहना है कि बगल के ही दुकानदार द्वारा उसे दुकान बंद करने की धमकी दी जा रही थी। लेकिन दुकान बंद नहीं करने पर आज हत्या कर दी। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल के आसपास चर्चा चल रही है कि यहां की दुकानों में प्रशासन के सहयोग से बड़े पैमाने पर गांजा भरे सिगरेट की बिक्री की जाती है तथा इसी के चक्कर में बराबर विवाद होते रहता है और आज एक युवक की हत्या हो गई।
यहां बतातें चले कि बेगूसराय में पान दुकान चला रहे दिलखुश की हत्या गोली मारकर कर दिए जाने के बाद हमलावर भाग निकला लेकिन कुछ युवकों की सूझबूझ के कारण कुछ ही दूरी पर हत्यारा पकड़ा गया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। भीड़ उसे बुरी तरह पीट रही थी लेकिन टाइगर मोबाइल के जवानों ने उसे किसी तरह अपने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि शनिवार को कुछ युवक दुकान पर आए और सिगरेट पिए। बिना पैसे दिये ही वो जाने लगे तो दुकान पर बैठे सहरसा निवासी दिलखुश कुमार ने उसे टोक दिया और पैसे की मांग की। जिसके बाद उनमें शामिल एक युवक ने दिलखुश को गोली मार दी। छाती में गोली लगते ही उसकी मौत हो गयी।
भीड़ हमलावर की पिटाई कर रही थी इधर पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो नगर थानाध्यक्ष रामनिवास के नेतृत्व में पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद हमलावर को भीड़ से बचाकर अपने साथ थाने ले गये। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।