बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी, बदमाशों के घरों की होगी कुर्की ज़ब्ती

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर में बीते दिनों हुए सीरियल फायरिंग को लेकर बुधवार शाम बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के वैश्म में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने प्रेस वार्ता किया।

 

इस मौके पर एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने कहा कि बीते दिनों सिमरी बख्तियारपुर की सड़कों पर अपराधियो द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देने के मामले में व्यवसायियों की मांग पर नगर परिषद के मुरली चौक पर एक पिकेट बनाया जा रहा है।

 

जहां एक पदाधिकारी और चार पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा। जिसे रहने के लिए काली मंदिर के बगल स्थित धर्मशाला में व्यवस्था की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि बख्तियारपुर थाना में 647/22 प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच अपराधियो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।

जिसमे गुड्डू कुमार, श्याम कुमार, बेचन कुमार, राजा कुमार और सचिन कुमार इस मामले में शामिल है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पांचों अपराधियो के विरुद्ध न्यायालय से गैर – जमानतीय वारंट भी प्राप्त कर लिया गया है।

अपराधियो के फरार रहने के स्थिति में 24 घण्टे के अंदर सभी अपराधियो के घरों की कुर्की – जब्ती की जाएगी। यहां बतातें चले कि सीरियल फायरिंग मामले को लेकर व्यावसायिकों में रोष व्याप्त है।