बख्तियारपुर थाना में आयोजित हुआ सर्किल क्षेत्र के थानाध्यक्ष/ओपीध्यक्ष की समीक्षा बैठक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) एसपी लिपि सिंह ने शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना में सिमरी बख्तियारपुर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना और ओपी में लंबित कांडों की समीक्षा किया। वहीं केस के अनुसंधानकर्ताओं से केस का अद्दतन रिपोर्ट लेकर कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दी।
उन्होंने कही कि कांडों के निष्पादन में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं आर्थिक अपराध से जुड़े कांडों के विभिन्न थाना एवं ओपी से आए अनुसंधानकर्ता को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंबित कांडों में वारंट, कुर्की निर्गत कर कार्रवाई पूरी कर जल्द कांडों का निष्पादन करें।
वहीं उन्होनें अवैध शराब के मामले से जुड़े अभियुक्तों के गिरफ्तारी की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए, ताकि कांड का निष्पादन समय पर हो सके और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्रों में नियमित गश्ती के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाए।
एसपी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कही कि यह नियमित मासिक समीक्षा थी। इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों, ओपी प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिया गया है।
वहीं इस मौके पर एसडीपीओ इम्तियाज अहमद, सर्किल इंस्पेक्टर रविंद्र प्रसाद यादव, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, सोनवर्षा थानाध्यक्ष प्रमोद झा, बसनही थानाध्यक्ष अभिनाश कुमार, सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार, बनमा इटहरी ओपी अध्यक्ष सुनील भगत, चिरैया ओपी रमाशंकर प्रसाद, कनरिया ओपी अध्यक्ष अनिल सिंह सहित कांडों के अनुसंधानकर्ता मौजूद रहें ।