इलाज के लिए सहरसा ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर-सोनबरसा कचहरी सड़क मार्ग के सबैठा गांव के समीप मिट्टी से लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सहरसा ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के भौरा गांव निवासी रामविलास शर्मा के पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई।

घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सबैठा गांव के समीप मंगलवार शाम एक मिट्टी लदी ट्रैक्टर खेत से मिट्टी काट मुख्य सड़क पर चढ रहा था कि अचानक ट्रैक्टर पलट गया जिसमें अजय कुमार दब गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज उपरांत बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया। एम्बुलेंस से सहरसा ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। हालांकि इस दौरान घटनास्थल से ट्रैक्टर को सीधा कर फरार हो गया। मामले की जानकारी बख्तियारपुर पुलिस को होने पर शव आने का इंतजार कर रही है वहीं फरार ट्रैक्टर का का पता लगाया जा रहा है।

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार से पुछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। शव के संबंध में परिजनों द्वारा अभी तक कोई सूचना नहीं दिया गया है।