पीड़ित ने कहा कनरिया ओपी पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान तो डीएसपी से लगाया गुहार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पूर्व कोसी तटबंध के अंदर स्थित कनरिया ओपी क्षेत्र के हसुलिया गांव में बदमाशों ने भोज खिला रहे एक युवक को उठा कर पास के एक बगीचा में ले जाकर कर पेड़ से बांध कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में पीड़ित ने ओपी पुलिस को लिखित आवेदन देने के बाबजूद संज्ञान नहीं लेने पर डीएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

डीएसपी को दिए आवेदन में बेलबाड़ा पंचायत के हसुलिया गांव निवासी सुबन यादव के पुत्र रामप्रवेश यादव ने कहा कि सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपने ममेरे दादा के क्रिया क्रम में ग्रामीणों को भोज खिला रहा था कि अचानक गांव के ही बिरजू यादव, पंकज यादव, अंगद यादव, सुकुमार यादव, शंभु यादव, रोहित यादव, अमरजीत कुमार सभी हरवे हथियार से लैश होकर आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। जिसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर कर हथियार सटा एक जलेबी पेड़ में बांध सोने की चैन सहित अन्य समान लूट लिया। वहीं जाते जाते बदमाशों ने धमकी दी कि अगर कहीं केस या शिकायत किया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

इस संबंध में कनरिया ओपी प्रभारी अनिल कुमार से पुछे जाने पर बताया कि सोना का चैन कनरिया में कौन पहनता है? सब झूठ फूस मामला है। दोनों का आपस में झगड़ा हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर केस की जाएगी।

वहीं इस संबंध में डीएसपी इम्तियाज अहमद से पुछे जाने पर बताया कि हम क्राइम मीटिंग थे, आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।