मुखिया, पंचायत सेवक व वार्ड क्रियान्वयन समिति पर गबन का दर्ज हुआ एफआईआर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्यच योजना का हश्र किसी से छुपा नहीं है। यह योजना हमेशा लूट खसोट का का शिकार हो अपने उद्देश्य को पूरा करने में कामयाब नहीं हो सका।
सात निश्चय योजना में हुई लूट खसोट को लेकर सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ ने प्रखंड के बघवा पंचायत के तत्कालीन मुखिया, पंचायत सेवक, वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व सचिव पर करीब 70 लाख रुपए गबन किए जाने को लेकर बख्तियारपुर थाना में केस दर्ज कराया गया।
इस पंचायत के लगभग एक दर्जन वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन समिति के पदेन अध्यक्ष उस वार्ड के वार्ड सदस्य एवं सचिव ने गली नाली निर्माण योजना मद की राशि का बिना कार्य कराए उठाव कर गोलमाल कर लिया है। अब इसकी प्राथमिकी बख्तियारपुर थाना में बीडीओ अमित कुमार ने दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में पंचायत के तत्कालीन मुखिया राजकुमार राय एवं पंचायत सचिव कंचन झा व वार्ड सदस्य एवं सचिव पर मिलीभगत कर गबन करने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि प्रखंड के बघबा पंचायत में साथ निश्चय योजना के कार्य करने हेतु राशि आवंटित किया गया था। लेकिन कार्य नही कर सरकारी राशि का गबन किया गया।
जिन वार्डों में राशि देने के बाबजूद कार्य नहीं किया उनमें वार्ड नं 07, वार्ड नं 11, 05, 04, 03, 01, 08, 02, 06 शामिल हैं। इन वार्डों में करीब 70 लाख रुपए के गबन का केस दर्ज हुआ है। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया।
वहीं पुरे मामले पर सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ डॉ अमित कुमार से पुछे जाने पर बताया कि वर्तमान मुखिया रंजीत राय के द्वारा पंचायत के विभिन्न वार्डों में गली नाली योजना में काम किए बिना राशि निकासी कर लिए जाने की शिकायत की गई थी। इसके आलोक में स्वयं स्थलीय जांच की गई तो मामले को सही पाए जाने पर केस दर्ज कराया गया।