एक दर्जन युवकों सहित कई बाइक जब्त, चार को भेजा जेल, बाकी को बेल
  • काली पूजा के मौके पर पहाड़पुर बाजार में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए जुटे थे जग्गा यादव टीम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार स्थित सहनी ट्रेडर्स के उपरी मंजिल पर शराब पार्टी कर रहे हत्याकांड के अभियुक्त जग्गा यादव के शराब पार्टी पर पुलिस ने रेड कर एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में ले लिया हालांकि इस दौरान जग्गा यादव उसके कई अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

पुलिस रेड की एक तस्वीर

जग्गा यादव अपने साथियों संग पहाड़पुर बाजार में लगने वाले काली पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए आए हुए थे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले सभी सहनी ट्रेडर्स के उपरी मंजिल स्थित एक कमरे में बैठ शराब पार्टी कर रहे थे इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दी।

छापामारी में गिरफ्तार कई युवकों को पीआर बॉड पर थाना से छोड़ दिया गया जबकि चार युवकों को शराब पीने की पुष्टि होने पर न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया। वही कई वाहनों को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया।

सहनी ट्रेडर्स जहां रात में पुलिस ने मारी थी रेड

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में काली पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम देखने के लिए हत्यारोपी जग्गा यादव अपने साथियों संग आया था। कार्यक्रम देखने से पहले सभी सहनी ट्रेडर्स के उपरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में इकट्ठा हुए। वहां शराब का दौर चलने लगा।

इस दौरान किसी ने शराब पार्टी व जग्गा यादव के पहाड़पुर पहुंचने की सूचना बख्तियारपुर पुलिस को दे दी। बख्तियारपुर ने तत्काल बनमा ईटहरी ओपी, सोनवर्षा राज सहित कई थानों की पुलिस के साथ सहनी ट्रेडर्स पर रेड कर दिया। करीब आठ वाहनों से पुलिस ने रेड डाल दी। पुलिस रेड पड़ते ही अंदर पार्टी कर रहे युवकों में अफरा-तफरी मच गई। कई युवक छत पर से कुद भागने लगे।

इसी कमरे में चल रही थी शराब पार्टी

वहीं उपरी मंजिल पर पहुंची पुलिस गेट खुलवाने का प्रयास कर रही थी वहीं अंदर मौजूद लोग शराब व कोरेक्स की बोतलों को आसपास फेंकते रहे। इस दौरान मौके का फायदा उठा बिल्डिंग से लगे एक पेड़ का सहारा लेकर जग्गा यादव व उसके एक अन्य साथी फरार हो गए। इस दौरान जब पुलिस गेट खुलवा अंदर दाखिल हुए तो करीब एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर रूम से कई शराब की खाली बोतलें बरामद कर सभी को हिरासत में ले लिया।

वहीं पुलिस बिल्डिंग के बाहर खड़ी कई बाईकों को जब्त कर एक ट्रेक्टर ट्राली पर लोड कर थाना ले आई। सहनी ट्रेडर्स पर पुलिस की करीब तीन से चार घंटे तक रेड चली। इस दौरान सड़क पर आने जाने वाले पर पुलिस नजर रखे हुए थी। पुलिस की रेड देख आसपास के लोग स्तब्ध थे। वहीं कई अपने मोबाइल से पुलिस रेड का वीडियो बनाने लगे। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों से निपटते नजर आए।

पुलिस रेड में गिरफ्तार युवक

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि हत्याकांड के अभियुक्त जग्गा यादव के पहाड़पुर बाजार पहुंचने की सूचना मिली थी। पुलिस ने रेड कर कई युवकों को हिरासत में लिया। जिसमें चार युवक भटपुरा निवासी जुगो यादव का पुत्र बिट्टू कुमार, यहीं के चंद्रकिशोर यादव का पुत्र फूलकेश कुमार, सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी राजेंद्र कुमार राज का पुत्र आलोक कुमार और खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी निवासी विनोद यादव का पुत्र विक्रम कुमार को शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया जबकि अन्य युवकों से आवश्यक पुछताछ उपरांत पीआर बॉड पर छोड़ दिया गया। वहीं जब्त बाइकों के कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है।‌‌