बलवाहाट ओपी क्षेत्र की घटना, दुर्घटना में जख्मी बच्चे का इलाज के दौरान हो गई थी मौत
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट ओपी के मुहम्मदपुर पंचायत के बेला में मंगलवार को बाइक सवार ने एक मासूम को ठोकर मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जख्मी मासूम का इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बुधवार को मामले की जानकारी ओपी पुलिस को दी गई।
ओपी पुलिस बेला टोल शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के लिए बेला टोल पहुंची तो पुलिस के देर से आने का आरोप लगा कुछ लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर वाहन का शीशा तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि आक्रोशितों को समझा बुझाकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज बाइक को जब्त कर पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला टोल निवासी गौतम कुमार के दो वर्षीय छोटे पुत्र प्रेमजीत कुमार मंगलवार दोपहर को सड़क किनारे घर के आगे खेल रहा था कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक अपने गांव रुद्रा स्थान ऐनी जा रहे थे कि बच्चा बाइक की चपेट में आ गया। इस हादसे में बच्चा जख्मी हो गया। आनन-फानन में सहरसा इलाज के लिए ले जाया गया, किंतु इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
बुधवार को बच्चे का शव लेकर स्वजन गांव लौटे और बलवाहाट ओपी पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंची तो कुछ लोग पुलिस के लेट आने की बात कर आक्रोशित हो गए और पुलिस वाहन पर पथराव कर पुलिस वाहन के शीशे तोड़ डाले। हालांकि आसपास के लोगों द्वारा मामले को शांत करा दिया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया।
वहीं बच्चे की मौत पर माता विभा कुमारी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार को हुई और सूचना बुधवार को दी गई। पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करने वाले को चिन्हित किया जा रहा है उसपर कार्रवाई की जा रही है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया तथा बाइक जब्त कर ली गई है।