नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की नगर प्रशासन करा रही है साफ-सफाई

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को एसडीओ अनिशा सिंह ने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ के साथ नगर परिषद के कर्मी भी मौजूद थे। एसडीओ ने नप के 26 घाटों पर अब तक हुए कार्यो का जायजा लिया।

एसडीओ ने उच्च विद्यालय पोखड़, रंगिनिया पोखड़, डाकबंगला चौक पोखड़, खमहौती पंचायत सरकार भवन पोखड़ सहित विभिन्न पोखड़ का निरीक्षण किया। एसडीओ ने नपकर्मियो को घाट की सफाई, खतरनाक घाटों की बैरीकेटिंग, रौशनी की व्यवस्था, विधि – व्यवस्था संधारण करने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें : नगर क्षेत्र के सभी 26 छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू

एसडीओ अनिशा सिंह ने कहा कि घाटों की सफाई हुई है। जो घाट बचे है।‌‌ जल्द – से – जल्द सभी घाटों को दुरुस्त करे। उन्होंने कहा कि इसका ध्यान रखा जाये की छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं हो।

इस मौके स्वच्छता नोडल प्रभारी हसनैन मोहसीन, जेई नीतीश कुमार, दीपक कुमार झा, भीम कुमार, पुष्प रंजन सिंह, ऋतुराज सहित अन्य मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Amazon-Flipkart सेल में बंपर ऑफर, 500 रुपये से कम में मिल रहे कमाल के प्रोडक्ट्स