दो चरणों में होगी छठ घाटों की सफाई, ईओ स्वयं कर रहे मॉनेटरिंग

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के 26 छठ घाट का सफाई कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। वही रविवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल के निर्देश पर सभी छठ घाट एवं तालाब का स्पेशल ड्राइव चला साफ – सफाई किया गया। इस दौरान सफाईकर्मीयो की निगरानी हेतु सभी घाटों पर सुपरवाइजर तैनात दिखे।

इस मौके पर नप ईओ केशव गोयल ने बताया कि सभी छठ घाटों की सफाई कर व्रतियों को सुगमता से आने – जाने का प्रबंध भी नप कर रही है, साथ ही सभी घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था की जाएगी। छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको देखते हुए नगर परिषद स्थित सभी घाटों पर  चेंजिंग रूम बना रही है।

वही स्वच्छता नोडल प्रभारी हसनैन मोहसिन ने कहा कि दो चरणों में सफाई अभियान चलाने का निर्देश मिला है। पहले चरण में सभी चिन्हित किए गए तालाब और पोखर से जलकुंभी निकासी करना है। वही दूसरे चरण में सभी छठ घाटों का दोबारा साफ – सफाई कर बिलीचिंग पॉडर, चूना आदि का छिड़काव किया जाएगा।

इस मौके पर जेई नीतीश कुमार, दिपक कुमार झा, पुष्प रंजन सिंह, भीम कुमार, सोहन कुमार, ऋतु राज सहित अन्य नपकर्मी मौजूद थे।