जख्मी कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती, सहरसा रेफर
  • भटौनी पुल के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 के भटौनी पुल के समीप दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने लुटपाट के दौरान एक कुरियर ब्वॉय को गोली मार नगदी सहित डिलेवरी का समान लूट लिया। एक बाइक पर तीन की संख्या में बदमाशों ने ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया।

वही जख्मी कर्मी पुलिस बलों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। कर्मी को उस वक्त गोली मारी गई जब वह कुरियर की डिलेवरी देकर वापस आफिस लौट रहा था। जख्मी कर्मी की पहचान ई-कॉम एक्सप्रेस कंपनी के सौनवर्षा राज के खजूराहा गांव निवासी राहुल रजक के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरियर ब्वॉय राहुल सिमरी बख्तियारपुर से कुरियर की डिलेवरी देकर वापस सौनवर्षा राज ऑफिस लौट रहा था जैसे ही वह भटौनी पुल के समीप पहुंचा कि ओवरटेक कर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बाइक रुकवा कर लूटपाट शुरू कर दिया, इस दौरान राहुल रूपए देने से आनाकानी करने लगा तो बदमाशों ने हथियार निकाल गोली चला दी। गोली कर्मी को कमर में लगी।

लूटपाट कर सभी बदमाश बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र की ओर चलते बना। इस दौरान राहगीरों ने जख्मी को सहारा देकर बख्तियारपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। संयोग उस वक्त बख्तियारपुर थाना पुलिस दलबल के साथ पहाड़पुर बाजार में एनएच जमीन की मापी करा रही थी वहीं से पुलिस की एक टीम घटनास्थल पहुंच जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि जख्मी को अस्पताल में भर्ती करा दुसरे टीम को तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी व घेराबंदी के लिए भेज दिया गया। जल्द पुलिस बदमाशों को चिन्हित कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।