सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा सीओ ने 9 लोगों पर केस कराया दर्ज
  • पहाड़पुर बाजार में एनएच जमीन नापी के दौरान दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के पहाड़पुर बाजार में निर्माणाधीन एनएच 107 की जमीन को लेकर कई महिनों से चला आ रहा गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

बुधवार को कोर्ट के आदेश पर जिला भू-अर्जन एवं अंचल कर्मी व अमीन मापी करने पहाड़पुर बाजार पहुंचे लेकिन दो पक्षों में जमकर हुए बवाल बाद मापी नहीं कराया जा सका। वहीं सीओ ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पहाड़पुर बाजार के अशोक भगत सहित 9 लोगों पर केस दर्ज कराया है।

क्या है मामला : इन दिनों सोनवर्षा राज से लेकर सिमरी बख्तियारपुर के बीच एनएच 107 का निर्माण कार्य चल रहा है। पहाड़पुर बाजार में एनएच की जमीन पर अतिक्रमण हैं। पूर्व में जिला भू-अर्जन के अमीन ने मापी कर अतिक्रमण स्थल चिन्हित कर दिया।

भू-अर्जन के मापी से पहाड़पुर सड़क से दक्षिण रहने वाले कई लोगों ने आपत्ति जताई लेकिन अपने मापी पर भू-अर्जन अडिग रह गया। दक्षिण ओर रहने वाले लोगों का कहना था कि उत्तर की ओर एनएच की जमीन है दक्षिण की ओर उन लोगों का रैयती जमीन है इसलिए सही मापी कराएं। जब भू अर्जन जब मापी पर अडिग ही रह गया तो दक्षिण के कई लोगों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी।

कोर्ट ने सीओ व भू-अर्जन को सही से मापी कर रिपोर्ट कोर्ट को देने का निर्देश जारी कर दिया। कोर्ट के आदेश पर करीब एक माह से मापी चल रहा था लेकिन गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था।

बुधवार को ताम झाम के साथ मापी के लिए भू-अर्जन व सीओ सहित अंचल अमीन पहाड़पुर बाजार पहुंचे। जैसे ही मापी कार्य शुरू होता उतर व दक्षिण के लोग अपना अपना राम कहानी शुरू कर दिया। कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। देखते देखते पुलिस बलों की मौजूदगी में जमकर बवाल शुरू हो गया।‌

दोनों ओर से हो रहे बवाल का मुकदर्शक पुलिस प्रशासन व मापी करने पहुंचे कर्मी बनते नजर आए। अंत में मापी कार्य नहीं हो सका। वहीं सरकारी कार्य सम्पन्न नहीं होने पर सीओ रंजीत कुमार ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अशोक भगत सहित 9 लोगों पर केस दर्ज करा दिया। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।