एक तस्कर फरार होने हुआ कामयाब, स्टेशन चौक से हुई गिरफ्तारी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक सवार एक शराब तस्कर को 20 बोतल विदेशी शराब के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया गया। वही एक तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब एक बजे गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति राहुल कुमार और कारी कुमार एक मोटरसाइकिल से विदेशी शराब लेकर जा रहे है। जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए बख्तियारपुर थाना के दारोगा कामाख्या नारायण को कार्यवाई का निर्देश दिया गया।

ये भी पढ़ें : विभिन्न स्थानों पर छापेमारी में देशी व अंग्रेजी शराब बरामद

जिसके आलोक में पुलिस बलों के साथ दरोगा कामाख्या नारायण जब सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन चौक पहुंची की पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर एक शराब तस्कर को पकड़ लिया गया। लेकिन एक तस्कर भागने में सफल हो गया।

ये भी पढ़ें : शराबी कार चालक ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, एक की हालत गंभीर

पकड़े गए तस्कर के काले रंग के बैग से हरियाणा निर्मित इंपिरियल ब्लू की 750 एमएल कुल 20 बोतल बरामद किया गया। बाइक सहित एक एप्पल का मोबाइल जब्त किया गया। बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेज दिया गया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : RBI Tokenization: 1 अक्टूबर से क्रेडिट-डेबिट कार्ड को Token बनाना जरूरी, जानें- इसके प्रोसेस और फायदे