पांच योजनाएं पन्द्रवीं वित्त से तो दो योजना पष्टम वित्त से है स्वीकृत
  • पंचायत के मुखिया व बीपीआरओ ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के सरोजा के विभिन्न वार्डों में पन्द्रवीं वित्त आयोग एवं षष्टम वित्त आयोग मद से करीब 42 लाख की लागत से विभिन्न सात विकास योजनाओं का उद्घाटन पंचायत के मुखिया चित्रा सिंह एवं बीपीआरओ सियाराम पासवान के द्वारा किया गया।

उद्घाटन उपरांत मुखिया चित्रा सिंह ने कहा कि पंचायत में विकास कार्य उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल हैं। आज सात योजनाओं का उद्घाटन किया गया है जिसकी अनुमानित लागत करीब 42 लाख रुपए है सभी योजनाएं अति महत्वपूर्ण है। आगे भी जनता की प्राथमिकता में शामिल योजनाओं का सफल संचालन जारी रहेगा।

वही इस मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि वार्ड नं 7 में सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार का कार्य किया गया जिसकी लागत करीब 3 लाख 13 हजार है। वही वार्ड नं 9 में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है जिसकी अनुमानित लागत 3 लाख 90 हजार है। वही वार्ड नं 10 में आंगनबाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार कार्य किया गया जिसकी लागत करीब 5 लाख 51 हजार है।

वही इसी वार्ड में मध्य विद्यालय के सामने पोखर में छठ घाट सीढ़ी का निर्माण कराया गया जिसकी लागत करीब 9 लाख 90 हजार है। वही वार्ड नं 14 में सार्वजनिक पोखर का जीर्णोद्धार कार्य करीब 8 लाख 61 हजार की लागत से किया गया है। ये सभी योजनाएं पन्द्रवीं वित्त आयोग से संचालित किया गया है।

वही षष्टम वित्त आयोग से वार्ड नं 11 में महेंद्र यादव के घर के निकट सार्वजनिक चबुतरा का निर्माण किया गया है। वार्ड नं 17 के प्राथमिक विद्यालय धड़हरा के भवन का जीर्णोद्धार कार्य किया गया है जिसकी अनुमानित लागत करीब 5 लाख 40 हजार रुपए है।

इस मौके प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात कुमार त्रिपाठी, जयशंकर सिंह, धर्मवीर सिंह, संजय सिंह, उदय शंकर राणा, वकील साह, यदुनंदन यादव, बैजनाथ साह, विकास यादव, सुशील यादव, विजय सादा, देवनारायण सादा, अरुण यादव, अनुरंजन सिंह, अमित कुमार, संतोष कुमार, जयप्रकाश सिंह, विजय साह, नंदन कुमार सिंह, रमन कुमार, बोकू मुखिया, रामखेलवान यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।