सभी अभ्यर्थियों के पास है अपना मकान व भूमि, चुनावी हलफनामा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद चुनाव में उप मुख्य पार्षद बनने के ख्वाहिश को लेकर चुनावी मैदान में उतरे 11 प्रत्याशियो ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी परिसम्पत्तियों का विवरण दिया है।

● रमा देवी, प्रत्याशी : नप चुनाव में उप सभापति उम्मीदवार के रूप में खड़ी रमा देवी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक बख्तियारपुर मौजा में 6.75 एकड़ जबकि खुरेशान मौजा में एक एकड़ कृषि योग्य भूमि है। दोनो जमीन की अनुमानित लागत लगभग 35 लाख रुपये बताई है। वही शहरी भूमि 0.7 एकड़ है। जिसकी अनुमानित मूल्य 53 लाख है। वही भवन की बात करे तो लगभग साढ़े 14 लाख का भवन है। नकद के रूप में मात्र 25 हजार है। वही बैंक के विभिन्न एकाउंट में तीन लाख 86 हजार 815 रुपया है। ना तो इनके पास फिक्स्ड डिपॉजिट है और ना ही उन्होंने बॉण्ड – शेयर में इन्वेस्ट किया है। इसके अलावे वाहनों की संख्या भी शून्य है। बात करे आभूषण की तो 7 लाख 80 हजार के सोने के आभूषण और 21 हजार का चांदी का आभूषण है। वही पति पर लगभग तीन लाख 90 हजार का लोन है। वही केसीसी लोन 97 हजार का है।

● इंदु भगत, प्रत्याशी : सिमरी बख्तियारपुर नप चुनाव में भाग्य आजमा रही निवर्तमान उपाध्यक्ष विकास कुमार की पत्नी इंदु भगत के चुनावी हलफनामे के मुताबिक प्रत्याशी के पास कृषि योग्य भूमि नही है। जबकि एक डिसमिल शहरी भूमि है। जिसका अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपये है। वही 15 लाख रुपये मूल्य के मकान है। इनके हाथ मे 28 हजार रुपया नकद है। प्रत्याशी के नाम से कैनरा बैंक में एक लाख 83 हजार रुपये और पति के एकाउंट में 5 हजार 942 रुपया है। फिक्स्ड डिपॉजिट और बांड शेयर में इनका इन्वेस्टमेंट नही है। पति के नाम मात्र एक मोटर साइकिल है। बात करे सोने – चांदी की तो पांच लाख मूल्य के दस भर के सोने के जेवरात है। जबकि 90 हजार मूल्य के चांदी के जेवरात है।

● रोमा कुमारी, प्रत्याशी : नप चुनाव में मतदाताओं के बीच पहुंची संजय कुमार की पत्नी रोमा कुमारी के अचल संपत्ति की बात करे तो मौजा खमहौती में दो बीघा जमीन है। जिसकी बाजार मूल्य 40 लाख है। वही शहरी भूमि एवं भवन की अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये है। प्रत्याशी के पास 60 हजार नकद है.वही बैंक एकाउंट में एक एकाउंट में 21 रुपया 23 पैसा है। तो दूसरे एकाउंट में 2152 रुपया है। जबकि पति के बैंक एकाउंट में 16 हजार 655 रुपया है। पति के नाम एक मोटर साइकिल भी है। वही 96 हजार का सोना और 10 हजार का चांदी है.इनके पास कुल परिसंपत्ति 71 लाख 12 हजार 655 रुपया है।‌जबकि पुत्री के नाम बैंक से 48 हजार का शिक्षा लोन है। वही केसीसी लोन 1 लाख 14 हजार 235 रुपया का है। प्रत्याशी इंटर पास है।

शबाना प्रवीण, प्रत्याशी : नप चुनाव में मैदान में डटी शबाना प्रवीण के पति के नाम 3 कट्ठा कृषि योग्य भूमि है। जो करीब 10 लाख मूल्य के है।‌ पति के नाम पैतृक छतदार घर है। प्रत्याशी के पास 62 हजार नकद है। बैंक एकाउंट की बात करे तो 65 हजार रुपया विभिन्न बैंक एकाउंट में है। करीब साढ़े तीन लाख मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात है। प्रत्याशी ने बीए ऑनर्स किया है।

सुलेखा देवी, प्रत्याशी : उपाध्यक्ष पद से जितने की हसरत लिए सुलेखा देवी के पास कृषि योग्य भूमि नही है। शहरी भूमि में डेढ़ कट्ठा जमीन है। जिसकी अनुमानित लागत 45 लाख रुपये है। वही साढ़े तीन लाख रुपये का मकान है। प्रत्याशी के पास नकद मात्र 21 हजार है। फिक्स्ड डिपॉजिट और शेयर में इनका इन्वेस्ट शून्य है। वाहन में एक मोटर साइकिल है। सोने – चांदी की बात करे तो तीन भर सोना और पंद्रह भर चांदी है।‌जिसकी अनुमानित लागत डेढ़ लाख रुपये है। प्रत्याशी साक्षर है।