सभापति के लिए 2, उपसभापति के लिए 2 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया पर्चा
- 42 पार्षद पद के लिए भरा नामांकन का पर्चा, आज नामांकन का है अंतिम दिन
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) नगर परिषद के चुनाव को लेकर नामांकन के सातवें दिन 42 वार्ड पार्षद के रूप में, दो अध्यक्ष पद के लिए और उपाध्यक्ष पद के लिए भी दो अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनीषा सिंह के समक्ष दाखिल किया।
सभापति पद के लिए नामांकन : सातवें दिन सभापति पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन क३ पर्चा दाखिल किया जिनमें समस्तीपुर वार्ड नं 13 निवासी मो हस्सान आलम की पत्नी फसीहा खातून एवं वार्ड नं 12 ढाब गांव निवासी श्याम कुमार की पत्नी संजना कुमारी शामिल हैं। नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद मो हस्सान आलम ने कहा कि चालीस वर्षों से समाज की सेवा करते चला आ रहा हूं। आगे भी अगर जनता ने मौका दिया तो और मजबूती के साथ विकास के कार्य करता रहुंगा।
उपसभापति पद के लिए नामांकन : बात करें उपाध्यक्ष पद की तो साबरी बेगम एवं निवर्तमान उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की की पत्नी इंदू देवी शामिल हैं। यहां बतातें चले कि विकास कुमार स्वयं वार्ड पार्षद से प्रत्याशी हैं जबकि पहली बार पत्नी को उपाध्यक्ष पद से मैदान में उतारे हैं। विकास कुमार ने इस मौके पर कहा कि लगातार दो पंचवर्षीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए विकास के नए आयाम गढे है आगे भी अगर जनता ने विश्वास जताया तो विकास के नए कार्य किए जाएंगे।
वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन : शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी अनिशा सिंह के समक्ष पार्षद पद के लिए वार्ड नं 2 से सुमित्रा देवी, मुसर्रत प्रवीण, वार्ड नं 5 से फरहाना खातून, वार्ड नं 9 से रेखा देवी, फरहाना खातून, वार्ड नं 10 से मिट्टू शर्मा, रामदेव चौधरी, सुरती देवी, सुशीला देवी, वार्ड नं 11 से रूबेदा खातून, रहमत आलम, दिनेश रजक, शिव मुखिया, नेपल रजक, मेहरून खातून, वार्ड नं 12 से रजिना खातून, सहजादी प्रवीण, नुर सना खातून, रजनी देवी, वार्ड नं 13 से महनाज प्रवीण, नुजहत प्रवीण, रंजू देवी, लक्ष्मी कुमारी, वार्ड नं 15 से राजकुमारी देवी, वार्ड नं 16 से मो कासीफ आलम, वार्ड नं 17 से बिहारी कुमार, विभीषण चौधरी, रिंकू देवी, वार्ड नं 18 से जुबेदा खातून, सबीना खातून, वार्ड नं 19 से लालो देवी, बेबी देवी, वार्ड नं 20 से निरोद कुमार लल्लू, रेखा देवी, वार्ड नं 24 से मनोज पासवान, वार्ड नं 25 से मो मोजाहीर आलम, सोबरा खातून, ग्यास उद्दीन, वार्ड नं 26 से विकास कुमार, वार्ड नं 27 से रेणु देवी, राबिया खातून ने नामांकन दाखिल किया।
अबतक 191 एनआर कटा : वही दूसरी तरफ शनिवार तक 191 एनआर नजारत में कटाया गया है। मुख्य पार्षद पद के लिए 11, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 13 एवं शेष वार्ड पार्षद के लिए 165 प्रत्याशी ने एनआर कटाया है। हालांकि रविवार को भी एनआर रसीद कटा। कल नामांकन का अंतिम दिन है देखने वाली बात होगी अंतिम दिन किस पद से कितने प्रत्याशी मैदान में ताल ठोकने उतरेंगे।