तीन बच्चों की मां है पीड़िता, शादीशुदा महिला से पति ने किया दुसरी शादी
  • तीन माह से लापता पति को खोजने के लिए पत्नी ने खर्च कर दी बीस हजार, मिला तो सौतन थी साथ

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) तीन माह पहले प्रदेश कमाने गए पति को खोजने में आवास योजना से मिले बीस हजार रुपए खर्च कर दी एक तीन बच्चे की मां, जब पति मिला तो उसके साथ सौतन देख पीड़िता पुलिस से गुहार लगाने बख्तियारपुर थाना पहुंच गई। इस संबंध में लिखित आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

बख्तियारपुर थाना में बच्चों संग पीड़ित महिला

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र के कुर्रसंडी दियारा निवासी उपेन्द्र पासवान की पुत्री उषा देवी की शादी करीब दस साल पहले बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद वार्ड नं एक जमेदार पासवान के पुत्र जीतू पासवान के साथ हुआ था। शादी के बाद इस दम्पत्ति को दो पुत्र एवं एक पुत्री हुआ।

पति कमाने अन्य प्रदेश आया जाया करता था। तीन माह पहले पत्नी व बच्चों के साथ प्रदेश कमाने गया। वहीं पत्नी को अपने मां के पास प्रदेश में ही छोड़ पति दुसरे जगह कमाने चला गया। कुछ दिनों तक पति से सम्पर्क नहीं होने पर पत्नी वापस सिटानाबाद आ गई। यहां बच्चों के साथ जीवन बसर करने लगी। कुछ दिनों तक पति से सम्पर्क नहीं होने पर पत्नी उषा देवी ने पति को खोजने के करीब बीस हजार रुपए खर्च कर दी।

ये भी पढ़ें : सहरसा में सौतन व पति ने मिलकर दो बच्चों की मां को सूली चढ़ा मौत के घाट उतारा

चार दिन पहले पति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ तो उषा देवी भौचक रह गई। पति ने सहरसा के आरण बिशनपुर निवासी सुनीता देवी नामक महिला से दुसरी शादी कर उसके साथ रहने लगी। उषा देवी ने बताया कि वह महिला भी शादी शुदा है उसको भी पति व बाल बच्चे है। उषा देवी ने पुलिस को कहा हुज़ूर मेरे रहते सौतन लाया है, ना ही मुझे खर्चा पानी देखा है मुझे इंसाफ दिलाएं।

इस संबंध में बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश रजक ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : क्या आपके भी हाथ और पैर में होने लगती है झुनझुनी, तो मतलब इस विटामिन की हो गई है कमी