पुलिया से टकराकर रुकी कार, लोगों ने चालक की जमकर धुनाई

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपट्टी गांव में शराबी कार चालक ने दिन के 2:30 बजे लगभग आधे दर्जन लोगों को रौंद डाला। जिसमें एक बाइक सवार की हालात जहां गंभीर बनी हुई है। वहीं हल्की फुल्की चोट से घायल लोगों की मरहम पट्टी कर उन्हें घर भेज दिया गया।

हालांकि शराबी कार चालक बैजनाथ पट्टी गांव के निकट ही पुलिया से टकरा गई। जिसमें जहां कार क्षतिग्रस्त हुआ। वहीं लोगों ने शराबी कार चालक को कार से निकाल कर जमकर धुनाई कर दी। जबकि घायल खोनहा गांव निवासी अशोक यादव को स्थानीय गांधी पथ स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।

ये भी पढ़ें : एनएच निर्माण कार्य में देरी पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मौके पर पुलिस पहुंचकर शराबी कार चालक विजय कुमार को जहां गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनकी कार भी जब्त कर ली गई है। इस दुर्घटना में खोनहा गांव निवासी अशोक यादव एवं बिशनपुर के रहने वाले संजय झा को अधिक चोट लगी है। संजय मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advt.

बुरी तरह जख्मी संजय ने बताया कि वे सहरसा से अपने काम के सिलसिले में पंचगछिया जा रहे थे। इसी दौरान भेलवा गांव के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया। उन्होंने बताया कि कार चालक उनसे पूर्व बैजनाथ पट्टी में लगभग आधे लोगों को अपनी चपेट में लिया था। लोग कार चालक को पकड़ने के लिए पीछा कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत

कार एक पुलिया से टकरा गई। जिसके बाद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि शराब पी कर कार चला रहे झपड़ा टोला निवासी चालक विजय कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। कार जब्त कर ली गई है। घायल का इलाज चल रहा है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : मरीज को डॉक्टर के सामने आया कार्डियक अरेस्ट:रूटीन चेकअप करवाने आया था पेशेंट; CPR देकर चंद सेकेंड्स में बचाई जान