ट्रेन में मित्र को बिठाकर वापस लौट रहा था गांव, टैंकर जब्त, चालक फरार
सहरसा / भार्गव भारद्वाज : सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी मोड़ के निकट अनियंत्रित टैंकर ने एक बाइक सवार युवक जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत डरहार ओपी क्षेत्र के सतौर पंचायत के बेलही गांव, वार्ड नंबर 10 निवासी पिंटू यादव के 25 वर्षीय पुत्र लालू कुमार यादव को रौंद डाला। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं टैंकर चालक टैंकर को लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन थोड़ी दूर आगे जाने पर सड़क पर भीड़ लगी हुई थी। जिसके कारण वह टैंकर लेकर भागने में सफल नहीं हुआ। जिसके बाद उसने टैंकर छोड़कर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें : श्राद्ध कर्म से वापस ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रही महिला का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सहरसा सुपौल एनएच 107 को कहरा कुट्टी के निकट लगभग 1 घंटे तक जाम कर दिया। वे लोग आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार करने, मृत युवक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और कहरा कुटी मोड़ के निकट पुलिस बल की तैनाती की मांग कर रहे थे। जिसकी सूचना पर सदर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। जिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जहां जाम को हटाया।
वही टैंकर को जब्त कर सदर थाना लाया गया। साथ में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीड़ित के परिजन पिंटू यादव ने बताया कि उनके पुत्र लालू प्रसाद यादव अपने मित्र दर्शन कुमार को वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन पकड़वाने के लिए बाइक से सहरसा आए हुए थे। जहां स्टेशन पर उन्हें छोड़कर वापस गांव की ओर लौट रहे थे। उनके बाइक को टैंकर बीआर 01 एनएम 9060 ने रौंद डाला है। उसकी मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें : सड़क दुघर्टना में मृतक के आश्रितों को आपदा के तहत दिया गया चार-चार लाख का चेक
सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि टैंकर को जब्त कर ली गई है। चालक फरार हो गया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम करा लिया गया है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : दो मैच, दो ओवर और एक जैसा हाल… रोहित और द्रविड़ के सामने आई नई टेंशन