सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti.
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत सलखुआ पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश विजय को सुबें के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने सहरसा जिला के राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनित किया है।
पटना में आयोजित एक समारोह में उन्हें मनोनयन का पत्र देते हुए उनमें आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मनोनयन से सहरसा राजद परिवार में मजबूती मिलेगी। वे पार्टी हीत में काम करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
पटना में मनोनयन पत्र मिलने के बाद पहली बार सिमरी बख्तियारपुर पहुंचने पर राजद नगर अध्यक्ष विपीन भगत के आवास पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उन्हे माला पहनाकर बारी बारी से नेताओं ने स्वागत कर मनोनयन पर बधाई दी।
इस मौके पर नवमनोनीत जिलाध्यक्ष मिथिलेश विजय ने कहा कि हमें जो पार्टी ने दाईत्व सौंपा है उस पर शत प्रतिशत खड़ा उतरने का काम करूंगा। जल्द पार्टी के जिला स्तरीय कमेटी का गांव-गांव तक विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं बोलने में नहीं करने में विश्वास रखता हूं। यह बहुत जल्द दिखेगा। आगे पार्टी छठ बाद वृहत कार्यक्रम तैयार कर पार्टी मजबूती के लिए चरणवद्ध तैयारी शुरू करेगी।
इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ ने मिथिलेश विजय को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। वे उर्जावान युवा नेता हैं।
वही नगर अध्यक्ष विपीन भगत ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत ही अहम पद दिया है। इस पद के वे हकदार थे। वे गतिशील युवा नेता हैं पार्टी को उनके पद धारण करने से काफी मजबूती मिलेगी।
मिथिलेश विजय को मनोनयन पर सहरसा सदर विधायक अरुण यादव, पूर्व मंत्री अशोक सिंह ,खगड़िया लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मो ताहिर, राजद नेता रंजीत यादव, छत्री यादव ,अजय सिंह, शिवशंकर विक्रांत, भरत यादव,अमरेंद्र यादव, नईम उदीन, गोविंद दास तांती,मुकेश, मोज़म्मिल आलम, मानसी प्रखंड प्रमुख चाँद यादव,खगड़िया से गुड्डू यादव, मनीष यादव, भिनसी मुखिया, अनिल मुखिया, सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल यादव, सिमरी बख्तियारपुर युवा राजद अध्यक्ष विजय यादव ,सलखुआ युवा राजद अध्यक्ष रणवीर यादव ,पूर्व अध्यक्ष हीरा यादव, राजद नेता चंदन यादव, राजीव यादव, दिलीप यादव,नवल किशोर निषाद, रोहित चौधरी, मुकेश यादव, शुसील शर्मा,हरेराम शर्मा, जयकृष्ण चौधरी, सुशील चौधरी, सुमन सिंह, छात्र राजद नेता रविशर यादव,छात्र राजद नेता एन के यादव ,सुरेंद्र यादव,रंजीत पंजियार सहित अन्य ने बधाई दी। उनके मनोनयन पर युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है।