पत्नी का इलाज कराने गए थे गृहस्वामी इधर चोरों ने कर दिया घर साफ
- सबसे अधिक सोने चांदी के आभूषण को बनाया निशाना, लेपटॉप दिया छोड़
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर स्थित रंगिनियां गांव में अज्ञात चोरों ने इंजिनियर राजेश कुमार के सुनसान घर को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेबरात सहित करीब 10 लाख की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी अपनी पत्नी का इलाज कराने बाहर गए हुए थे इसी दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरी की जानकारी इलाज से लौटने के बाद गृहस्वामी को चला। इस संबंध में पीड़ित ने बख्तियारपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें : बनमा ईटहरी से बाइक चोरी कर भाग रहा चोर बख्तियारपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा
घटना के संबंध में रंगिनियां निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र इंजिनियर राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने पत्नी की डिलीवरी के संबंध में बेगूसराय स्थित अस्पताल गए हुए थे। मंगलवार को घर के केयरटेकर रणजीत कुमार ने फोन किया कि रात में चोर ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर लिया है।
जब वह घर आए तो देखा कि घर का एक रूम जिसमें गोदरेज सहित अन्य समान है के गेट का लॉक तोड़ा हुआ है। घल में रखे सभी समान इधर उधर बिखरे पड़े हैं। गोदरेज व अलमीरा का ताला टुटा हुआ है। जब समानों को मिलाए तो देखा कि गोदरेज में रखे सोने चांदी के जेबरात गायब है।
ये भी पढ़ें : चोरी हुई पुलिसिया पिस्टल के साथ एक महिला सहित चार बदमाश गिरफ्तार
गोदरेज व अलीमारा में रखे सभी कीमती सामान गायब है। हालांकि उन्होंने कहा कि उसका लेपटॉप अलमारी से निकाल बेड पर रखा है बाकी सभी समान गायब है। उन्होंने बताया चोर मैन गेट का ताला को छुआ भी नहीं वो लोग पीछे के गेट का ताला की कुंडी को तोड़ मैन हॉल में प्रवेश कर सिर्फ एक रूम को टारगेट किया। इससे पता चलता है कि चोर को पता था कि कहां और किस रूम में कीमती समान है।
पीड़िता गृहस्वामी राजेश ने बताया कि करीब दस लाख रुपए मुल्य के जेबरात सहित अन्य समान की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि कोविड के बाद वो घर से ही वर्क फ्रॉम होम में रह कर कंपनी का काम कर रहे थे। सब दिन घल पर ही रहते थे। यहां बतातें चले कि राजेश के बड़ा भाई जीवन कुमार उर्फ बबलू व उसकी पत्नी दोनों डाक्टर है जो छत्तीसगढ़ के रायपुर में नौकरी करते हैं। खुद राजेश बेंगलुरु में इंजीनियर है। पिता पशु अस्पताल में कार्यरत थे वहीं मां भी एचएम थी। मां की मौत बाद छोटे पुत्र राजेश गांव में रहने लगा।
ये भी पढ़ें : अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे दान पेटी की चोरी
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार से पुछे जाने पर बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। घटनास्थल का जायजा लिया गया है केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सफेद साड़ी में देर रात चलता दिखा ‘भूत’, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, Video देख सहमे लोग