एक दिवसीय मैया जागरण का किया गया है आयोजन

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव मनाया जायेगा। इसकी तैयारी जोर – शोर से चल रही है। वही प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जानकारी मुताबिक हटिया गाछी स्थित काली मंदिर के प्रांगण में गणेश पूजा मनाया जायेगा‌। पूजा को लेकर पूजा कमिटी के द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। टेंट – पंडाल लगाने का कार्य भी अंतिम चरण में है। पूजा कमिटी के पंकज कुमार और मुकेश केशरी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण पूजा को छोटे रुप में मनाया जा रहा था।

लेकिन इस बार भव्य पूजा का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा किया जायेगा। साथ ही एक दिवसीय जागरण का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमे बिहार सहित अन्य राज्यो के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस मौके पर सोनू कुमार, रवि भगत, सुभाष भगत, सन्नी राज, राहुल सेम, विक्की गुप्ता, रौशन पोद्दार, सुभाष बाबू, नितेश कुमार, राजेश कुमार, दिवाकर गुप्ता, अक्षय, करन, रवि सहित अन्य मौजूद थे।