बीस फीट लंबा राखी बना, पेड़ में बच्चों ने बांधी रक्षा सुत्र
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : देश में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के बीच शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद स्थित दी ग्रीन प्लेनेट स्कूल में अलग अंदाज में रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए पेड़ पर बीस फीट की राखी बांधने के साथ ही घर तिरंगा अभियान का संकल्प लिया गया।
खास बात यह है कि जो राखी पेड़ को बांधी गई वह पूरी तरह से स्कूल के बच्चो और शिक्षकों ने मिल कर बनाई। इस मौके पर जीपीएस के मैनेजमेंट हेड सुमित गुप्ता कहते हैं कि इस राखी का उद्देश्य ही है कि हम वनों को सहेंजे, पर्यावरण बचाये। जितना प्रेम हम अपने भाई – बहनों से करते हैं, उतना इन पेड़ – पौधों से भी करना चाहिए। क्योंकि ये हैं तभी हम हैं।
ये भी पढ़ें : द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में छोटे छोटे बच्चों ने शिविर में किया योगाभ्यास
उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। हम भी इससे प्रेरित हैं और लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। इस राखी के जरिए हर घर तिरंगा लगाने का भी संदेश दिया गया है। इस मौके पर शालिनी गुप्ता, अदिति गुप्ता, हिमांशु कुमार, नेहा, नाजिया, शिरत, अपर्णा, निकिता, हेमा सहित अन्य मौजूद थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Internet Speed: Sim Card में कर दें ये छोटी सी सेटिंग, फर्राटेदार स्पीड में चलने लगेगा इंटरनेट