एक लाख साठ हजार में साढ़ू व साली ने मिलकर अपने ही साढू की बेटी का किया सौदा
- पीड़ित पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत कर पुत्री बरामदगी की लगाई गुहार
राजस्थान में दलाल के चंगुल में फंसी मासूम ने कागज पर लिखा पत्र
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी, रुपनगरा की रहने वाली एक दस वर्षीय मासूम बच्ची को उसके एक रिस्तेदार ने झूठी शादी करा एक लाख साठ हजार रुपए में राजस्थान के एक दलाल परिवार के हाथों बेच देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मासूम बच्ची के पिता ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर पुत्री बरामदगी की गुहार लगाई है।
भेड़धरी निवासी अर्जुन शर्मा ने बताया कि पांच माह पहले बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के शर्मा चौक वार्ड नं दो निवासी चचेरे साढू दरोगी शर्मा व साली लीला देवी उसके घर आई और बोली कि अपनी बेटी प्रीति कुमारी(उम्र 10 वर्ष) को कुछ दिनों के लिए मेरे यहां जानें दिजिए। रिस्तेदार होने के नाते अपनी पुत्री को जाने दे दिया।
जब वह आठ दिनों बाद प्रीति को ले जानें के लिए शर्मा चौक आया तो बोला गया कि प्रीति अपने एक रिश्तेदार के यहां गई हुई है। आ जाएगी। जब फिर जब कुछ दिनों बाद बेटी को लाने आया तो घर में ताला लगा कर साढू व साली गायब मिला। आसपास के लोगों से पता करने पर मालूम हुआ कि मेरी बेटी को एक लाख साठ हजार रुपए में राजस्थान के बंदी जिला के हथनापुर के रहने वाले देवी लाल बोखा के पुत्र सियाराम बोखा, मुकेश बोखा के हाथों बेच दिया।
जब अर्जुन शर्मा उक्त पता पर राजस्थान गया तो वहां उसकी पुत्री से उपरोक्त लोगों ने मिलने नहीं दिया और बोला कि पहले एक लाख साठ हजार रुपए दो उसके बाद बेटी से मिलने देंगे। जब वहां से बख्तियारपुर पहुंच अपने चचेरे साढ़ू व साली से सारी बातें बताई तो वो लोग गाली-गलौज कर मारपीट कर भगा दिया। अर्जुन शर्मा ने बताया कि जब वह राजस्थान में था तो उसकी पुत्री ने चुपके से किसी के हाथों एक पत्र लिखकर दिया। जिस पत्र में बेटी ने अपनी आपबीती बताई है।
इस पुरे मामले पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर जांच पड़ताल कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।