19 जुलाई को होगा मतदान व उसी दिन होगी मतगणना

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड में मंगलवार से मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव का नामांकन शुरू हो गया। नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 21 अभ्यार्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। बताते चले कि मंगलवार को अध्यक्ष पद से तीन, मंत्री पद से 5 और सदस्य के रूप में 7 पुरुष और 6 महिलाओं ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

यहां बता दे कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति का मतदान और मतगणना 19 जुलाई को निर्धारित है। नाम निर्देशन 5 और 6 जुलाई को है।‌ वही संवीक्षा के लिए 7 जुलाई और 8 जुलाई की तिथि निर्धारित है।

ये भी पढ़ें : अंचल जलकर विवाद का हुआ पटापेक्ष, रसीद काटनी शुरू

इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अमित कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी, चंदन कुमार चौधरी, दिलीप पासवान, परवेज आलम, विनय कुमार भारती, विजय कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : बाइक चोरी होने से बचाएगा हेलमेट, डुप्‍लीकेट चाबी नहीं करेगी काम; केवल 1600 रुपए की ये शानदार डिवाइस