बख्तियारपुर में आठ मामलों का तो सलखुआ व बलवाहाट में तीन-तीन मामलों हुआ निष्पादन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना सहित सलखुआ एवं बलवाहाट ओपी में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ एवं थानाध्यक्ष की मौजूदगी में बख्तियारपुर 8 मामले आए जिसमें सभी का निष्पादन किया गया है। वही सलखुआ एवं बलवाहाट ओपी में तीन-तीन मामलों का निपटारा किया गया। बख्तियारपुर थाना दो मामले में सहरसा से वकील अपने पक्षकार की ओर से दलील के लिए बुलाया गया। दोनो मामले में गहमागहमी बनी रही।
बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार एवं सीओ रंजीत कुमार ने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे। सभी फरियादियों के जमीन के कागजातों के जांच उपरांत मामले का निष्पक्ष संपादन हुआ। उन्होंने बताया कि जनता दरबार में जमीन संबंधित मामला का निपटारा से आमजनों को बहुत राहत मिलती है।
ये भी पढ़ें : डीएम ने पहली बार जनता दरबार का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप
डॉ शहबाज आलम बनाम विष्णुदेव बढ़ई एवं शहबाज आलम बनाम सरोज कुमार व कुमारी मुस्कान मामले में एक पक्ष की ओर से सहरसा से वकील मन्नू झा अपने पक्षकार का पैरवी के लिए पहुंचे जो चर्चा का विषय बना रहा। घंटों चले बहस उपरांत मामले को सक्षम न्यायालय का बताया गया। वही पप्पू गुप्ता बनमा कैदार गुप्ता मामले में एक पक्ष ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। इसे भी निष्पादित कर दिया गया। वही बलवाहाट एवं सलखुआ तीन-तीन मामलों का निष्पादन किया गया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : अरे वाह! आ गई दुनिया कि पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 7 महीने!