दलित परिवार के महिलाओं ने सीओ को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर स्थित प्रखंड क्षेत्र के कठडुमर पंचायत के रामनगर में एक सरकारी जमीन पर वर्षो से बसे दलित परिवार को बगल के जमींदारों द्वारा हटाने की धमकी दी जा रही है।

पीड़ित दलित महिलाओं ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच सीओ से मुलाकात कर एक हस्ताक्षरित आवेदन सौंप न्याय की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में मीना देवी, पारो देवी, उषा देवी, मंजू देवी, मंडिका देवी, सावित्री देवी, अकलिया देवी, मुनिया देवी, कविता देवी, संजू देवी, गायत्री देवी ने कहा कि हमलोग कठडुमर पंचायत के रामनगर के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : दलित महिला प्रमुख समझ नियुक्ति पत्र वितरण से रखा गया वंचित : प्रखंड प्रमुख

पंचायत क्षेत्र के आगर मौजा में खाता संख्या 497 खेसरा नम्बर 2531 रकवा 82 डीसमल जमीन जिसका जमाबंदी 497 है, जो जमीन बिहार सरकार के नाम से है । उस जमीन पर करीब 30 दलित परिवार 15 वर्षो से घर बना कर गुजर बसर कर रहे हैं और अब उक्त जमीन से सटे कुछ जमींदारों द्वारा सरकारी जमीन पर दावा कर हटाने की धमकी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : स्कूल की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए दायर याचिका में आदेश हुआ पारित

समाजसेवी राहिल अंसारी के साथ सीओ से मिलने पहुंचे महिलाओं ने अंचलाधिकारी से इस मामले में अपने स्तर से हस्तक्षेप कर बसे दलित परिवारों को उजड़ने से बचाने की गुहार लगाई है । इस संबंध में अंचलाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : RCP सिंह पटना में हुए बेघर:जिस घर में रहते थे उसे कराया गया खाली, बिहार के लुटियंस जोन में नहीं रहा उनका ठिकाना