रानीबाग में ताहिर बैट्री वाले के नए प्रतिष्ठान का हुआ विधिवत शुभारंभ
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद अन्तर्गत रानीबाग क्षेत्र अब ऑटो पार्ट्स सहित अन्य चार चक्का-तीन चक्का वाहनों की रिपेयरिंग से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए हब बनते जा रहा है। कई टूह्वीलर शो रूम के साथ अन्य प्रकार के कामों के लिए रानीबाग क्षेत्र गाड़ी मालिकों का पसंदीदा जगह बन गया है।
शनिवार को रानीबाग रेलवे ढाला के पश्चिम हीरो शो रूम के समीप सन्नी स्कोर्पियो टेम्पू पार्ट्स की दुकान का विधिवत शुभारंभ किया गया। सन्नी जी के संचालन एवं प्रसिद्ध तारिक बैट्री वाले के संरक्षण में संचालित होने वाले इस प्रतिष्ठान के खुलने से अब लोगों को पार्ट्स के लिए सहरसा व पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर में एयरटेल एक्सक्लूसिव स्टोर का फीता काट उद्घाटन
प्रोपराइटर सन्नी ने बताया कि हमारे यहां स्कोर्पियो व ऑटो का ओरिजनल पार्टस पटना व सहरसा के रेट पर उपलब्ध रहेगा, पहले लोगों के लिए अपनी गाड़ी का काम कराने में जो समय एक दो से चार दिन का लगता था अब वह एक दिन में हो जाएगा चुंकि अगर बढिया क्वालिटी का पार्ट्स यहां मिल जाएगा तो सहरसा व पटना जानें का झंझट खत्म हो जाएगा तो जल्दी गाड़ी भी ठीक हो जाएगी।
संरक्षक ताहिर आलम ने बताया कि रानीबाग क्षेत्र ओटो मोबाइल के लिए हब बन गया है। हमारे क्षेत्र में चार चक्का, तीन चक्का वाहनों की बड़ी संख्या है। ऐसे में वाहनों की सर्विसिंग से लेकर अन्य प्रकार के कामों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमारे एक ओर नए दुकान की शुरुआत की गई है ताकि लोगों को ओरिजनल पार्टस उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सके।
चलते चलते ये भी पढ़ें : अपने परिवार की जिंदगी से न करें खिलवाड़, ये हैं देश में बिकने वाली सबसे सेफ कारें; जानें नाम और कीमत