नगर परिषद क्षेत्र के खम्हौती का मामला, निस्तारण कमेटी जांच कर करेंगे निपटारा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती :  नवगठित नगर परिषद में मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके साथ ही मतदाता सूची प्रारूप पर आपत्ति दर्ज कराने का सिलसिला शुरू हो गया है। वार्ड नं दो के तीन दर्जन मतदाताओं का नाम वार्ड नं तीन में जोड़ देने को लेकर आपत्ति दर्ज कराया गया है।

इस संबंध में वार्ड नं तीन खम्हौती निवासी विजय कुमार ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वार्ड दो के तीन दर्जन से अधिक मतदाता का नाम वार्ड तीन में जोड़ दिया गया है। ऐसे मतदाता को चिन्हित कर उसे अपने सही वार्ड में समाहित किया जाए। आपत्तिकर्ता ने बताया कि राजनीति साज़िश के तहत ऐसा किया गया था।

ये भी पढ़ें : नगर पंचायत के पुराने परिसीमन पर ही कर दिया गया नगर परिषद के वार्ड का पुर्नगठन

इस संबंध में एसडीओ अनीषा सिंह से पुछे जाने पर बताया कि राज्य स्तर से ही आपत्ति के निपटारा के लिए बीडीओ व सीओ को अधिकृत किया गया है। उसके स्तर से जांच कर अग्रतर प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद भंग, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का पावर खत्म