महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पाद का बाजार में होगी बिक्री : ईओ
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद कार्यालय सभा कक्ष में बुधवार को डे – एनयूएलएम योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण आयोजित की गई।
इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंकों से लेन – देन के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर ईओ केशव गोयल ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे है। लेकिन महिलाये आज भी बैंकों के कामकाज को नहीं जानती है।
उन्हें जागरुक करने की आवश्यकता है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ईओ ने कार्यक्रम में ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली में सावधानी बरतने की महिलाओं को सलाह दी।
महिलाओं के बने प्रोडक्ट की होंगी बाजार में बिक्री : बुधवार को नप कार्यालय के सभाकक्ष में ईओ की उपस्थिति में महिलाओं ने दाल की बड़ी, अगरबत्ती, गर्म मसाला, मसाला एवं पापड़ सहित अन्य सामग्री दिखाया।
जिसपर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने कहा कि सभी बनाये गए सामाग्री को विभागीय निर्देशानुसार ब्रांड के साथ पैकिंग करना है। साथ ही उस पर नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर और उस सामग्री पर स्वयं सहायता समूह का नाम लिखा होना चाहिए। वही नप कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी महिलाओं को अपना सामान नप कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर आलोक कुमार, हसनैन मोहसिन, पूनम कुमारी, कल्पना कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।