नार्थ ईस्ट के लिए जीएल एक्स. चलाने एवं वैशाली एक्स. का सिमरी बख्तियारपुर में ठहराव की भी मांग

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के छात्र जिलाध्यक्ष निर्दोष कुमार ने पटना में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नाम लिखे मांग पत्र रालोजपा सांसद प्रिंस राज को समर्पित किया।

सांसद प्रिंस को मांग पत्र सौंपते लोजपा छात्र नेता निर्दोष यादव

केंद्रीय मंत्री को समर्पित पत्र में निर्दोष कुमार ने कहा है कि केंद्र और बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से बिहार विकास के पथ पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसे और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कोसी इलाके में रेलवे कुछ मांगो पर विचार करते हुए सहरसा से देश की राजधानी को जोड़ने वाली वैशाली सुपरफास्ट का सिमरी बख्तियारपुर में ठहराव हो।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर में वैशाली व हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की जीएम से की गई मांग

साथ ही रेलवे द्वारा सहरसा – नई दिल्ली क्लोन हमसफ़र को सहरसा से हटा कर बरौनी कर दिया गया है। इस पुनः सहरसा किया जाये। इसके साथ – साथ सहरसा से नॉर्थ ईस्ट के लिए एक भी ट्रेन नही है। इसलिए छोटी लाइन के दौर में प्रचलित जीएल की तर्ज पर सहरसा से सिलीगुड़ी के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हो। इस मौके पर गौतम कुमार, संजीत कुमार, शंकर कुमार, संतोष कुमार, बबलू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : चलती गाड़ी के पीछे क्यों भागने लगते हैं कुत्ते? वजह जानकर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे