बीडीओ ने बैठक कर अभियान को सफल बनाने पर किया विचार विमर्श
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वैश्म में बीडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि आगामी 19 जून से पांच दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत हो रही है। जो 23 जून तक चलेगी।
उन्होंने कहा कि सभी के सहभागिता से गुणवत्तापूर्ण तरीके से इस अभियान का संचालन किया जाना है। इसके लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहों आदि पर प्रशिक्षित टीका कर्मियों के द्वारा वहां से गुजरने वाले सभी बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के दौरान एक भी बच्चा छूटे नहीं, इसका पूरा ख्याल रखें।
उन्होंने कहा कि सहभागिता से गुणवत्तापूर्ण तरीके से अभियान का संचालन किया जाना है। बैठक में टास्क फोर्स का भी गठन किया गया और उन्हें जरूरी दिशा – निर्देश दी गई। इस मौके पर सीडीपीओ जयश्री दास, सैयद मजहरुल हसन, अस्पताल प्रबंधक महबूब आलम, मो सफदर आलम, नवीन कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार, बाल्मीकि ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : क्या Google सुनता है आपकी पर्सनल बातें? क्यों दिखते हैं प्राइवेट चर्चा वाले विज्ञापन, जानिए वजह