बिहार संवाद यात्रा के तहत सिमरी बख्तियारपुर के खजूरी में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : जल जीवन हरियाली के बिहार सरकार के प्रयास को संयुक्त राष्ट्र में भी सराहा गया है। पृथ्वी निस्वार्थ, निशुल्क हमें सारी सुविधाएं प्रदान करती है तो बदले में हम सभी को भी अपनी इस धरा को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए।
उक्त बातें प्रख्यात पर्यावरणविद जल पुरुष डा. राजेंद्र सिंह के सहयोगी एवं बिहार संवाद यात्रा के संयोजक जल प्रहरी मनोहर मानव ने सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर के खजूरी पंचायत स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप जल, जीवन हरियाली पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को वह संबोधित कहीं।
उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर प्रकृति के प्रति विशेष लगाव एवं बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए, जिससे हम एक भावी पीढ़ी को प्रकृति संरक्षक के रूप में निर्माण कर सकें। इस क्रम में उन्होंने परंपरागत रूप से नदियों, तालाबों, कुओं के संरक्षण करने के लिए प्रयास करने पर अधिक बल दिया। साथ ही सभी लोगों से प्रकृति के संबंध में अपने विशेष योगदान के द्वारा प्रकृति की सुंदरता, जमीन के जल स्तर को बढ़ाने, वायु को स्वच्छ रखने, पानी को प्रदूषण मुक्त करने, अपने आसपास के वातावरण को पर्यावरण अनुकूलन रखने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की।
उन्होंने बताया कि यह संवाद यात्रा 25 अप्रैल को पटना से प्रारंभ होकर 27 मई को मधुबनी में समाप्त होगी, जिसमें 24 जिलों में जल जीवन हरियाली अंतर्गत जन संवाद किया जा रहा है। , आज सहरसा में 19 वां है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह ने की। इस दौरान डीपीओ मनरेगा ने जल जीवन हरियाली अंतर्गत जिले में चलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया।
इससे पूर्व जल प्रहरी मनोहर मानव सहित सिमरी बख्तियारपुर मनरेगा पीओ अभिषेक आनंद सहि मौजूद अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल के समीप एक तालाब से मिट्टी निकाल योजना शिलापट्ट का फीता काट उराही कार्य का शुभारंभ किया।
मौके पर जल प्रहरी श्री मानव के साथ उनकी टीम प्रोफेसर सरोज कुमारी, नंदलाल कुमार, गीता भारती, विनय तिवारी, डीपीओ मो अफरोज आलम, पीआरएस लोकेश कुमार प्रवीण कुमार सिंह, मो दाऊद, सुशील कुमार, निरंजन कुमार, विद्या शंकर सिंह, पिंटू सिंह, अरहुल मुखिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर आ रहें हैं वाटर मैन ऑफ इंडिया के नाम से चर्चित डॉ राजेंद्र सिंह