बाइक सवार को पुलिस कब्जे से छुड़ाने के प्रयास में उपद्रवी भीड़ ने कर दिया था हमला

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत रंगीनिया में शनिवार रात मां जानकी अस्पताल के नजदीक आक्रोशित भीड़ द्वारा पुलिस पर हमला कर आरोपित बाइक चालक को छुड़ाकर अपने कब्जे में लेने के प्रयास के मामले में बख्तियारपुर पुलिस ने तीस अज्ञात सहित 11 नामजद उपद्रवियों पर मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक महेश कुमार रजक ने दिये आवेदन में कहा कि शनिवार साढ़े आठ बजे संध्या गश्ती के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा सूचना दी गई कि सोनवर्षा राज जाने वाली सड़क मार्ग पर रंगीनिया गांव के पास माँ जानकी अस्पताल के पास एक मोटर साइकिल चालक द्वारा एक व्यक्ति को धक्का मार दिया गया। सूचना के सत्यापन के बाद नौ बजे के करीब बताये गए स्थल पर पहुंचे तो देखे की एक व्यति घायल अवस्था मे है।

जिसे अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।वहां लोगो की भीड़ लगी हुई थी।भीड़ में एक व्यक्ति को पकड़ मारपीट किया जा रहा था। जिसे अपने अभिरक्षा में ले कर नाम – पता पूछने पर अपना नाम राजा कुमार उम्र 22 वर्ष पिता – सनाउल्लाह और घर सरबेला वार्ड संख्या 10 बताया गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इसी ने दुर्घटना को अंजाम दिया। उसको लेकर शस्त्र बलो की अभिरक्षा में पुलिस गाड़ी में बैठा आगे बढ़ रहे थे कि तभी सूचना मिली कि घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही एक – दो सौ व्यक्तियो का हुजूम पुलिस और पदाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाई से रोक दिया। इस दौरान भीड़ में जुटे कुछ असामाजिक तत्वो के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। वही कब्जा में लिए गए मोटर साइकिल चालक को छुड़ाने का प्रयास किया।

इस दौरान भीड़ उग्र हो कर पुलिस बलों पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस अवर निरीक्षक कामाख्या नारायण और सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार राय जख्मी हो गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बलों को मंगा कर भीड़ ओर काबू किया गया। उसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल में मृत पड़े व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। पुलिस पर हमला करने वाले उग्र असामाजिक तत्वो की पहचान कर 11 नामजद एवं 20 से 30 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने बताया कि पुलिस के साथ मारपीट मामले में 11 नामजद सहित अन्य अज्ञातों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाई की जा रही है।