सिमरी बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर का तबादला, इस इंस्पेक्टर को मिली नई जिम्मेदारी
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : लगातार बदमाशों की हो रही गिरफ्तारी के बीच सहरसा एसपी लिपि सिंह ने जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। देर रात पुलिस कार्यालय से जारी आदेश में जिले भर के कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है।
जारी आदेश में पुलिस निरीक्षक आर के सिंह को सदर अंचल से स्थानांतरित कर सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल में सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित किया गया है। वही यहां पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रसाद यादव को सिमरी बख्तियारपुर अंचल से हटा कर मद्य निषेध कोषांग में स्थानांतरित कर दिया गया है।
इंस्पेक्टर राजमणी को एएलटीएफ गोपनीय कोषांग शाखा से पुलिस इंस्पेक्टर सदर अंचल एवं अतिरिक्त प्रभार में एएलटीएफ की जिम्मेवारी दी गयी है। इसके अलावा बनगांव थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह को एएलटीएफ एवं मद्य निषेध कोषांग में स्थानांतरित कर दिया गया है। जबकि गत दिनों चर्चा में रहे बसनही थानाध्यक्ष रहमान अंसारी पुलिस कार्यालय के अभियोजन कक्ष में तैनात किया गया है।
बसनही थाना के सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार को बलवाहाट ओपी के इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं काशनगर के ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अब बनगांव के थानाध्यक्ष होंगे। सदर थाना के पुअनि अविनाश कुमार को बसनही का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। सदर थाना के पु.अ.नि अरमोद कुमार काशनगर का थानाध्यक्ष बनाए गए हैं।
यहां बताते चलें कि गत कई दिनों से सहरसा पुलिस को सफलता दर सफलता बदमाशों को गिरफ्तार करने में मिल रही है। पुलिसिया कार्रवाई से जहां आमजनों में खुशी देखी जा रही है वहीं अपराध जगत में लेडी सिंघम का खौफ देखने को मिल रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस तबादला बाद क्या कुछ और होता है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा में अपराध की योजना बना छह बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद