दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद के कुमेदान टोला में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षो से दो – दो व्यक्ति  जख्मी हो गये। जिन्हें आनन – फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इधर दोनों पक्षों ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर प्रथमिकी दर्ज कराने की मांग किया है। थाना को दिये आवेदन में प्रथम पक्ष के जख्मी धर्मवीर कुमार ने कहा है कि मेरे पिता जी राजेंद्र शर्मा को वर्ष 2017 में मेरे ही पड़ोसियों के द्वारा षडयंत्र के तहत हत्या कर दी थी। जिसका केस बख्तियारपुर थाना काण्ड संख्या 199/17 दर्ज है। जिसमे  अभियुक्त सज़ावार है। वर्ष 2021 में गाँव के ही व्यक्ति द्वारा मेरे पड़ोसी की जमीन बिक्री की बात चली थी। इसी पर मैने अपने पड़ोसी संतोष कुमार, मंतोष कुमार, अमीन कुमार, रामप्रसाद शर्मा, शिवानी कुमारी, मीना देवी, मांडवी कुमारी सभी को दो कट्ठा तीन धुर जमीन देने के नाम पर ढाई लाख रुपया दिया गया। परंतु पैसे देने के बाद भी सभी टालमटोल करते रहे। जमीन लिखने की बात करने पर उपरोक्त लोग शुक्रवार को हरवे – हथियार से लैश होकर मेरे दरवाजे पर आ गए और गली – गलौज करने लगे। जब मैने मना किया तो संतोष ने खंती से वार कर मेरे सिर को फार दिया। मंतोष कुमार ने कहा कि पांच वर्ष पहले जो तुमने केस कर हमलोगों को फसाया है उसमें मेल करलो नही तो तो तुम्हारे बाप के तरह तुम्हे भी जान से मार देंगे। इधर इस घटना में दूसरे पक्ष से रामप्रसाद शर्मा और संतोष कुमार घायल है। जिसका इलाज सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर कार्यवाई की जाएगी।