बेगूसराय का है रहने वाला, भागलपुर से सहरसा आने की मिला यात्री टिकट
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : पाटलिपुत्र से सहरसा आने वाली जनहित एक्सप्रेस ट्रेन की कोच में एक यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान 59 वर्षीय सत्य प्रकाश के रूप में हुई। जिनके पास से बरामद पहचान पत्र में उनका घर बेगूसराय जिले के मोहम्मदपुर गांव बताया जा रहा है। सहरसा रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मी ने उन्हें सीट पर ही मृत पाया। जिसकी सूचना जीआरपी को दी गई। जिसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी। वही उनके परिजन तक सूचना भेजने की भी कोशिश की जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को जब ट्रेन संख्या – 03206 जनहित एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन पहुंची। प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की सफाई के दौरान एक सफाई कर्मी की नजर स्लीपर कोच संख्या – एस/4 कोच में सीट पर ही बैठे उक्त वृद्ध पर पड़ी। जिसकी सूचना पर पहुंची जीआरपी टीम ने जांच किया। तो यात्री मृत अवस्था में पड़ा था। उसके पास एक बैग बरामद हुई। जिस बैग में रखा आधार कार्ड से मृतक की पहचान हो सकी।
इसके बाद जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी है। बताया जा रहा है कि बेगूसराय से उक्त यात्री किसी काम से सहरसा आ रहे थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था। उनके परिजन के आने का इंतजार किया जा रहा था। जीआरपी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनहित एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या – एस/4 से सत्य प्रकाश नामक वृद्ध की शव बरामद हुई है। उनके परिजन को सूचना दी गई है। जांच की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा-मानसी रेलखंड पर जनहित एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बची