दो घंटे से अधिक समय तक रूकी रही ट्रेन,ट्रेक मरम्मती उपरांत कराया गया पास


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा – मानसी रेलखण्ड के धमारा घाट स्टेशन के आउटर सिग्नल के करीब गुरुवार को जनहित एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल – बाल बची।

प्राप्त जानकारी मुताबिक 13206 दानापुर – सहरसा जनहित एक्सप्रेस दोपहर लगभग दो बजकर ग्यारह मिनट पर धमारा घाट के निकट आउटर सिंग्नल पर पहुंची। इसी दौरान ट्रेन के ड्राइवर की नजर ऊंचे – नीचे पटरी पर पड़ी। तब तक इंजन उंच नीच पटरी होने के बजह से एक ओर हल्का झुकने लगा।

जिस पर ड्राइवर ने आगे गाड़ी बढ़ाने से इनकार करते हुए गाड़ी रोक दिया।  इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।वरीय पदाधिकारियों की घंटी स्टेशन पर बजने लगी। स्टेशन अधीक्षक को जबाव देते नहीं बन रहा था। लगभग दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेन रुकी रही। स्टेशन अधीक्षक द्वारा पुन: मेमो दिया गया, तब जाकर ट्रेन सहरसा को रवाना हुई।

बताया जाता है कि रेल लाइन की टेकिंग की जा रही थी।इसी बीच रेल पटरी संख्या तीन के एक लाइन कुछ ऊपर उठ गई। वही दूसर यथावत रहा। जिस वजह से पटरी ऊपर – नीचे हो गई और जनहित के ड्राइवर ने गाड़ी बढ़ाने से इनकार कर दिया।इसके बाद आनन – फानन में ट्रेक को दुरुस्त किया गया।जिसके बाद लगभग तीन घंटे लेट सिमरी बख्तियारपुर पहुंची।वही 12568 पटना – सहरसा राज्यरानी सुरफास्ट ट्रेन भी विलंब से सहरसा पहुंची।