बैंक में लगे सीसीटीवी में चिन्हित हुआ संदिग्ध, पुलिस कर रही तालाश

सहरसा /भार्गव भारद्वाज : शहर के एक बैंक से दो लाख रुपए की निकासी कर उस रूपए को एक झोले में रख बाइक में टांग अपने घर लौट रहे एक शख्स से बनगांव रोड में अज्ञात बदमाश ने मौका पाकर झोला में रखे नगदी लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई है।

घटना शनिवार की बताई जा रही है वहीं सोमवार को सदर थाना पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल एक संदिग्ध को चिन्हित किया है जिसकी तलाश की जा रही है। पीड़िता शख्स सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा पंचायत स्थित रामपुर गांव का रहने वाला कौशल कुमार सिंह है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : नव विवाहिता को पति के अवैध संबंध का विरोध पड़ा भारी, संदिग्ध स्थिति में मौत

पीड़ित ने बताया कि वे शनिवार को एसबीआई मेन ब्रांच कचहरी शाखा से 2 लाख नकद रुपए की निकासी कर झोले में रख कर गांव की ओर निकले थे। इसी दौरान बनगांव रोड में मिथिला प्लाई हाउस के निकट वे बाइक से उतरकर घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए रुके। जैसे ही वे दुकान पहुंचे। जब तक उनके बाइक में टंगे झोले को लेकर अपराधी फरार हो गए।

जिसके बाद सदर थाना अध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई। सीसीटीवी फुटेज में पीछा करते एक संधिग्ध युवक चिन्हित हुआ है। जिनकी तलाश की जा रही है। सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है जांच की जा रही है।